scorecardresearch
 

गुजरात: ज‍ेब में रखे मोबाइल में अचानक लग गई आग, CCTV में कैद घटना

गुजरात के पाटन में एक शोरुम में बैठ कर बातें कर रहे शख्स के मोबाइल में अचानक आग लगी तो उसे बाहर न‍िकालकर नीचे फेंका. इसी बीच मोबाइल में ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
X
जेब में रखे मोबाइल में लगी आग.
जेब में रखे मोबाइल में लगी आग.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेब में रखे मोबाइल में अचानक लगी आग
  • बाहर न‍िकालकर फेंकते ही हुआ ब्लास्ट
  • सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वैसे तो मोबाइल में ब्लास्ट होने की खबरें आती रहती हैं लेक‍िन सीसीटीवी में यह घटना कैद हो जाए, ऐसा कम ही होता है. ऐसा ही एक वाकया गुजरात के पाटन शहर से आया.

Advertisement

पाटन के एक शोरूम में बैठकर एक शख्स आराम से बातें कर रहा था. सुबह के 10 बजने वाले थे और सब कुछ सामान्य लग रहा था.

इसी बीच अचानक से शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में धुंआ उठने लगा. वह शख्स घबरा गया और जेब से मोबाइल न‍िकालकर नीचे फेंकने लगा. इसी बीच मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. यद‍ि ये ब्लास्ट जेब में ही हुआ होता तो शख्स की जान भी जा सकती थी.

हैरान कर देने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना शुक्रवार की है.

इससे पहले चीन की एक घटना का वीडियो इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ ज‍िसमें एक आदमी के बैग के अंदर फोन में उस वक्त आग लग गई जब वह चीन की भीड़ भरी सड़क पर चल रहा था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा साझा किया गया 51 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement