एक मॉडल ने संभावित 'प्रेमियों' के साथ डेट पर जाने के लिए बहुत सख्त नियम बनाए हैं. पहली डेट पर वह लड़कों का IQ test लेती है. अगर लड़का इसमें पास नहीं होता है तो मॉडल दूसरी बार डेट का मौका नहीं देती.
अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहनेवाली कैंडिस क्लॉस पिछले साल पहली बार सुर्खियों में आई थीं. तब उन्होंने बताया था कि पुरुष उनके इंटेलिजेंस को 'डरावना' मानते हैं. अब उन्होंने बताया है कि 'सही पार्टनर' की तलाश के लिए वह किस हद तक जा सकती हैं.
मॉडल के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह पहली डेट पर ही अपने पार्टनर का रिटेन IQ test लेती हैं. अगर पार्टनर के साथ मॉडल की केमिस्ट्री सही भी हो, लेकिन वह टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है.
कैंडिस ने कहा- मैं इस बात का खास ख्याल रखती हूं कि मैं किसी के साथ दूसरी डेट पर जाऊं तो वह इसके लायक हो. बहुत सारे लड़के अट्रैक्टिव दिखते हैं लेकिन अगर वह इंटेलिजेंट ना हो तो उनकी सुंदरता कमतर हो जाती है.
मॉडल ने अपनी पसंद के बारे में आगे बताया- आप ऐसे किसी शख्स के साथ टाइम कैसे एन्जॉय कर सकते हो जिससे आप बातचीत में कनेक्ट नहीं कर पाओ.
IQ test पास करने वालों के लिए भी मॉडल के पास एक रूल है. वह यह कि लड़का करेंट अफेयर्स में अपडेट रहे और मॉडल को अपने मैथ, फाइनेंस और साइंस के नॉलेज के जरिए एंटरटेन कर सके.
हालांकि, कैंडिस खुद कॉलेज ड्रापआउट हैं. लेकिन उनका दावा है कि मेन्सा स्टैंडर्ड के मुताबिक वह जीनियस हैं. IQ scale के मुताबिक, 120-140 का स्कोर करने वाले लोग बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं. जबकि 140 से ज्यादा अंक स्कोर करने वाले जीनियस माने जाते हैं. कैंडिस को इसमें 136 अंक मिले थे और वह उन 2 फीसदी लोगों में हैं जो इतने इंटेलिजेंट होते हैं.
पहले डेट पर आए लड़कों को कैंडिस इसी स्केल के जरिए टेस्ट करती हैं. उन्होंने कहा- उन्हें स्केल पर एवरेज से ऊपर होना चाहिए. जिसके बाद ही वह किसी लड़के के साथ सेकंड डेट पर जाती हैं.