scorecardresearch
 

'लड़कियां प्यार करने लगेंगी', मॉडल दे रही ट्यूशन, एक घंटे का चार्ज 30 हजार

Dating Coaching Industry: केजिया नोबल (Kezia Noble) डेटिंग और अट्रैक्‍शन एक्‍सपर्ट हैं. उनका अब 25 लोगों का स्‍टाफ भी है. कमाई करोड़ों में हो चुकी है. वहीं उनका यूट्यूब चैनल भी है.

Advertisement
X
Kezia Noble
Kezia Noble
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2006 से अपनाया ये प्रोफेशन
  • महिला ब्रिटेन की रहने वाली हैं

Dating Tution industry, Relationship Coaching: ब्रिटेन की एक मॉडल लड़कों को इस बात की ट्यूशन दे रही हैं कि कि आखिर लड़कियों से कैसे चैट की जाये? कैसे उनसे बात की जाये? वह इस अनूठी कोचिंग के लिए 30 हजार रुपए प्रति घंटा चार्ज करती हैं. 2006 में वह लंदन के क्‍लब में बैठीं हुईं थी. यहीं से उनकी जिंदगी में ये यूटर्न आया और वह तब से ये ट्यूशन दे रही हैं. 

Advertisement

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम केजिया नोबल (Kezia Noble) है. वह डेटिंग और अट्रैक्‍शन एक्‍सपर्ट हैं. उन्‍होंने 15 साली उम्र में स्‍कूल छोड़ दिया था. कई बार कोचिंग देते हुए ऐसा मौका भी आया है कि लड़के उनको ही डेट करना चाहते थे. कई मौके तो ऐसे भी आए, जब वे जिन लोगों को कोचिंग दे रहीं थीं. उन लोगों ने उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kezia Noble (@kezianoble18)

कैसे अपनाया नया करियर 
केजिया के मुताबिक, वह 2006 में लंदन में एक बार में बैठीं हुईं थीं. तब उनकी उम्र 25 साल थी. यहां उनके पास एक शख्‍स आया और उनसे फोन नंबर न मांगकर एक प्रस्‍ताव दिया, इस शख्‍स ने कहा- क्‍या वह सिंगल लड़कों को चैट करने के लिए फीडबैक दे सकती हैं? दरअसल जो शख्‍स केजिया के पास आया था, वह एक बूटकैंप चलाता था. इस बूटकैंप में पुरुषों को ये सिखाया जाता था कि कैसे महिलाओं के सामने आत्‍मविश्‍वास से बात करें. केजिया अब 41 साल की हैं. वह कहती है कि 20 साल की महिलाओं के सामने आकर हर वीकेंड पुरुष बातचीत करने की प्रैक्टिस करते हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kezia Noble (@kezianoble18)

बड़ी इंडस्‍ट्री है पर्सनल डेवलपमेंट कोचिंग की 
इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन के मुताबिक, पर्सनल डेवलपमेंट काचिंग इंडस्‍ट्री 9 खरब रुपए से ज्‍यादा की है. वहीं केजिया ने बताया कि एक साल बाद ही उन्‍हें इस बात का अहसास हो गया था कि इस फील्‍ड में महिलाओं की कमी है. खासकर ऐसी महिलाओं की जो महिला कें माइंडसेट को बता पाएं. केजिया ने वैसे अपना यूट्यूब चैनल भी है. जहां वह बताती हैं कि आखिर पुरुष महिलाओं से बातचीत करते हुए कहां गलती करते हैं. यहां उनके 4 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. 

अब क्‍या कर रहीं हैं केजिया 
केजिया के पास अब 25 लोगों का स्‍टाफ है, जो कई तरह के डेटिंग वर्कशॉप करवाता है. वह अब तक 10 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई तो अपने प्रोडक्‍टस से कर चुकी हैं. केजिया कहती हैं, मेरी किताब, डीवीडी, वीडियो डाउनलोड से 10 करोड़ से ज्‍यादा की ये कमाई हुई है. वहीं वह एक घंटे की कोचिंग देकर 30 हजार रुपए कमाती है, कई बार उनका कोचिंग सेशन 2 घंटे का होता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kezia Noble (@kezianoble18)

सिंगल हैं केजिया 
कोविड के कारण केजिया के बिजनेस पर भी असर पड़ा. लेकिन उन्‍होंने अपने कई कोर्स ऑनलाइन कर दिए. जिससे ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ. वह फिलहाल सिंगल है. उनका 6 साल का बेटा उनके पूर्व पति के साथ रहता है. जिसकी देखभाल केजिया भी करती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement