scorecardresearch
 

Kim Kardashian की बॉडी जैसा था पत्थर, बेचकर शख्स हुआ मालामाल!

Model Kim kardashian Look like Stone: विशेषज्ञों का दावा है कि ये पत्‍थर किम कार्दशियन की तरह दिखता है. एक ब्रिटिश परिवार ने इस पत्‍थर को करीब 60 साल तक अपने पास रखने के बाद £114,000 में लंदन मेफेयर में बेच दिया.

Advertisement
X
किम कार्दशियन की तरह दिखता था पत्‍थर
किम कार्दशियन की तरह दिखता था पत्‍थर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किम कार्दशियन की तरह लगता था पत्‍थर
  • 25 हजार साल पुराना बताया गया है पत्‍थर

Model Kim kardashian Look like Stone: पत्‍थर की भी कीमत करोड़ों में हो सकती है, ये सुनकर आपको आश्‍चर्य हो सकता है. लेकिन ये सच है. एक पुराना पत्‍थर जिसका  शेप अमेरिकी अभिनेत्री, सोशलाइट किम कार्दशियन (Model Kim Kardashian) की बॉडी से मिलता जुलता था, 1 करोड़ 15 लाख की नीलामी में बिका है. 

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, ये पत्‍थर करीब 25 हजार साल पुराना है. विशेषज्ञों के अनुसार- ये पत्‍थर प्रागैतिहासिक काल का है और फर्टिलिटी (प्रजनन) का सिंबल है और ये किम कार्दशियन की फिगर की तरह दिखता है. सोमवार को एक ब्रिटिश परिवार ने इस पत्‍थर को करीब 60 साल तक अपने पास रखने के बाद £114,000 (1 करोड़ 15 लाख रुपए करीब) में लंदन मेफेयर में बेच दिया.

टाइमलाइन ऑक्‍सन के क्रिस व्रेन ने कहा, 'हम 1960 से पहले इस के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे, इसे हमारे वेंडर के परिवार ने इसका अधिग्रहण किया था. उन्‍होंने इसे अपने घर के डिस्‍पले कैबिनेट में सजाकर रखा था, क्‍योंकि वह जानते थे कि ये दुर्लभ है.

लेकिन हमारे वेंडर इसकी इतनी कीमत मिलने के बाद काफी खुश है.  विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका वीनस टाइप फिगर है (Venus-type figure) है. जो देखने में काफी कामुक है. वहीं फैन्स ने भी कहा कि ये पत्‍थर बिल्‍कुल किम कार्दशियन की तरह है. सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे करीब 200 पत्थर उत्‍तरी यूरोप में मिल चुके हैं, जो कई म्यूजियम में मौजूद हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement