मॉडल ने बेटे के साथ सोते हुए अपना VIDEO शेयर कर दिया, इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले किया और वे उनकी हरकत पर भड़क उठे. हालांकि, कई लोग महिला के पक्ष में भी नजर आए.
44 साल की मॉडल केटी प्राइस (Katie Price) 20 वर्षीय बेटे हार्वी (Harvey) संग शॉर्ट क्लिप में बेड पर नजर आ रही हैं. वीडियो में हार्वी बहुत तेज आवाज में खर्राटे ले रहे हैं. वीडियो 24 दिसंबर का है. केटी प्राइस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में केटी ने लिखा, 'यह तो पहले से ही हार्वी का घर है और वह अब मेरे बेड पर है...ऐसा लग रहा है कि बेटा प्यार से गले लगना चाहता है.'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तो इंस्टा यूजर्स केटी के पीछे पड़ गए. एक यूजर ने लिखा कि, आखिर आपने ऐसा क्यों किया? यह तो उसका निजी समय है. दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं भी हार्वी के लिए खेद व्यक्त कर रहा हैं, यह तो उसका निजी समय है. केटी को रुक जाना जाना चाहिए...यह उपयुक्त नहीं है.' तीसरे शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह कोई अपराध तो नहीं हैं, पर क्या ये ठीक है?
वहीं कई यूजर्स केटी के पक्ष में नजर आए, उनके एक फैन ने लिखा, 'मेरा बेटा 25 साल का है, वह ऑटिज्म से ग्रस्त है, वह कई बार सोते हुए मेरे गले लग जाता है, वह हमेशा मेरा बच्चा रहेगा. इस अनमोल पल को इंजॉय करिए, मेरी क्रिसमस'.
एक शख्स ने लिखा कि लोग इतने असभ्य क्यों हो जाते हैं, क्या लोग भूल जाते हैं कि केपी (केटी प्राइस) मानसिक रूप से अस्वस्थ रही हैं, ऐसे कमेंट पढ़कर क्या उन्हें अच्छा लगेगा?
वीडियो
इससे पहले केटी ने इंस्टाग्राम पर ही एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ही सैंटा क्लॉस के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में मां-बेटे क्रिसमस पार्टी में जाने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. केटी इन दिनों लव आइलैंड (Love Island) में हिस्सा ले चुके प्रतियोगी कार्ल वुड्स (Carl Woods) को डेट कर रही हैं.
इससे पहले वह विगत सप्ताह अपने दोस्तों के साथ टुकटुक राइड करते हुए नजर आईं. जहां उन्होंने सोहो में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मैटी ली एमबीई (Matty Lee MBE) के साथ पार्टी की. इस बारे में केटी के प्रवक्ता ने मेल ऑनलाइन को बताया था कि वह दोनों ही केवल दोस्त हैं, उनके बीच किसी भी तरह का कोई रोमांस नहीं चल रहा है.