scorecardresearch
 

कुत्ते ने नोंच डाला मॉडल का होंठ, सर्जरी पर खर्च हुए 3 करोड़ रुपये

कुत्ते के हमले का शिकार हुई कैलिफोर्निया की एक मॉडल ने करीब 3 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी सर्जरी करवाई. दरअसल, पिट बुल कुत्ते ने 22 वर्षीय ब्रुकलिन खौरी नामक इस मॉडल के ऊपरी होंठ और नाक के निचले हिस्से को काट दिया था.

Advertisement
X
Brooklinn Khoury/ YOUTUBE
Brooklinn Khoury/ YOUTUBE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुत्ते ने नोंच डाले मॉडल के होंठ और नाक
  • करवानी पड़ी तीन करोड़ रुपये की सर्जरी

कुत्ते के हमले का शिकार हुई कैलिफोर्निया की एक मॉडल ने करीब 3 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी सर्जरी करवाई. दरअसल, रिश्तेदार के एक पालतू पिट बुल कुत्ते ने 22 वर्षीय ब्रुकलिन खौरी नामक इस मॉडल के ऊपरी होंठ और नाक के निचले हिस्से को काट दिया था.

Advertisement

मॉडल ब्रुकलिन ने बताया कि यह घटना पिछले साल 3 नंवबर की है. वह कुत्ते को प्यार कर रही थी. और जैसे ही उसने कुत्ते के सिर पर हाथ फेरा, उसी समय पिट बुल ने उस पर हमला कर दिया. मॉडल ने बताया कि उस दिन उसे अपने करियर के पहले टीवी विज्ञापन के लिए शूट करना था.

लेकिन कुत्ते के इस हमले के कारण उसे इस विज्ञापन को करने से मना करना पड़ा. इसी के साथ ब्रुकलिन को ऐसा लगा जैसे कि उसका करियर ही खत्म हो गया हो क्योंकि कुत्ते के हमले से उसका नाक और होंठ बिल्कुल खराब हो चुके थे.

ब्रुकलिन की कुत्ते के हमले से पहले की तस्वीर (Image: Brooklin Khoury/ Instagram)
ब्रुकलिन की कुत्ते के हमले से पहले की तस्वीर (Image: Brooklin Khoury/ Instagram)

लेकिन ब्रुकलिन ने हिम्मत नहीं हारी. उसने होंठों और नाक की सर्जरी करवाने का फैसला लिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दी.  उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों तक इस सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरीं.

Advertisement

ब्रुकलिन ने सर्जरी करवाने से पहले कहा, ''मैं फिर से ठीक होने के लिए तैयार हूं. और मुझे उम्मीद है कि इस सर्जरी के बाद मेरी पहले वाली मुस्कान वापस आ जाएगी. हालांकि, इस जख्म के कारण मेरे करियर पर जो ब्रेक लगा है उसका मुझे दुख है.''

(Image: Brooklinn Khoury/ YOUTUBE)
(Image: Brooklinn Khoury/ YOUTUBE)

17 नवंबर को सर्जरी करवाने के बाद उन्होंने बताया, ''मैं अपना मुंह बिल्कुल भी नहीं हिला पा रही हूं. इसलिए मुझे अपनी नाक के ऊपर एक फीडिंग ट्यूब रखनी पड़ रही है. मुझे लिक्विड डाइट पर रहना पड़ रहा है. यहां तक कि मुझे सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना है. मेरे लिए यह एक परेशानी वाला समय है. इसलिए मैं अपने लिए आप सभी की दुआएं चाहती हूं.''

इसके बाद जब ब्रुकलिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं तो मंगलवार को उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी मुस्कान में कुछ फर्क पड़ा होगा. बता दें, ब्रुकलिन की इस सर्जरी में करीब 3 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. जबकि, डॉक्टरों ने कहा है कि आगे भी सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है.

 

Advertisement
Advertisement