scorecardresearch
 

अपनी तस्वीरों के साथ पुराना फोन बेच रही मॉडल, लाखों रुपये दे रहे लोग!

सोशल मीडिया पर एक मॉडल की पोस्ट वायरल हो रही है. पोस्ट में मॉडल ने बताया है कि वह अपना पुराना iPhone 12 Pro Max बेचना चाहती हैं. वह इससे मिले पैसों से iPhone 14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती हैं. खास बात यह है कि मॉडल फोन में मौजूद अपनी पर्सनल फोटोज और वीडियोज भी फोन खरीदने वाले को दे देंगी.

Advertisement
X
फोन में मॉडल के करीब 30,000 फोटोज और 4,000 वीडियोज मौजूद हैं (Credit- Qanan Kanokyada/Facebook)
फोन में मॉडल के करीब 30,000 फोटोज और 4,000 वीडियोज मौजूद हैं (Credit- Qanan Kanokyada/Facebook)

एक मॉडल के सेकंड हैंड फोन के लिए एक फैन 8 लाख 60 हजार रुपए देने को तैयार हो गया है. मॉडल के पास iPhone 12 Pro Max फोन है. सोशल मीडिया पर फोन बेचने का ऐलान करते हुए मॉडल ने कहा कि फोन के साथ उसमें मौजूद अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज का कलेक्शन भी वह फोन खरीदने वाले को दे देंगी.

Advertisement

मामला थाईलैंड का है. फोन बेचने जा रही मॉडल का नाम- कनोक्यदा ‘का-नान’ जीतमपोन है. वह 26 साल की हैं. मॉडल ने फैन्स को बताया कि वह पुराना iPhone बेचकर iPhone 14 Pro Max 128GB खरीदना चाहती हैं. अगर वह पुराने फोन के लिए मिल रहे 8.6 लाख के ऑफर को एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो इस कीमत में वह थाईलैंड में 20 नए iPhone खरीद सकती हैं.

मॉडल ने अपनी iPhone 12 Pro Max की फोटो को फेसबुक पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- iPhone 14 खरीदने के लिए मैं अपने पास मौजूद iPhone 12 को बेचना चाहती हूं. फोन के साथ उसमें मौजूद मेरी फोटोज और वीडियो भी आपको मिलेंगे. 

फेसबुक पर मॉडल का पोस्ट वायरल हो गया. पोस्ट को करीब 70 हजार लोगों ने लाइक किया है. उसे करीब 2 हजार लोगों ने शेयर किया है. पोस्ट पर करीब 3 हजार कमेंट्स भी हैं. मॉडल ने साफ किया है कि फोन में पहले से मौजूद फोटोज या वीडियोज को वह डिलीट नहीं करेंगी. फोन में करीब 30,000 फोटोज और 4,000 वीडियोज हैं.

Advertisement

बहुत सारे फैन्स ने मॉडल की पोस्ट पर कमेंट कर के फोन की कीमत जानने की भी कोशिश की. कुछ ने तो कनोक्यदा को फोन का ऑक्शन करवाने की भी सलाह दे डाली. मॉडल ने बताया कि पोस्ट करने के बाद उन्हें करीब 3 हजार लोगों ने मैसेज कर के फोन की कीमत पूछी है.

एक फैन ने तो कनोक्यदा को 8 लाख 60 हजार रुपए का ऑफर भी दे दिया. लेकिन फोन किसे देना है अब तक मॉडल ने यह फैसला नहीं किया है.

खास बात यह है कि मॉडल कनोक्यदा सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उनके फेसबुक पेज पर 1,696,405 फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर मॉडल को करीब 5 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Advertisement