scorecardresearch
 

दुल्हन के लिए ऐसी ड्रेस! लोग बोले- शादी पर नहीं बेडरूम में पहनो!

हाल ही में Barcelona Bridal Fashion Week में मॉडल्स ने वेडिंग ड्रेस को प्रमोट किया. लेकिन इस बीच एक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

Advertisement
X
न्यूड वेडिंग ड्रेस पर छिड़ी बहस (Photo Courtesy: instagram.com/ruedeseinebridal)
न्यूड वेडिंग ड्रेस पर छिड़ी बहस (Photo Courtesy: instagram.com/ruedeseinebridal)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रांसपैरेंट ड्रेस को लोगों ने बताया भड़काऊ
  • Rude De Seine ने डिजाइन किया है 'न्यूड वेडिंग ड्रेस'

शादी-ब्याह में पारंपरिक परिधान पहनने की परंपरा है. लेकिन एक मॉडल ने वेडिंग ड्रेस के रूप में ऐसी पोशाक पहनी, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. यूजर्स का कहना है कि ऐसी ड्रेस शादी पर नहीं बल्कि बेडरूम में पहनी जानी चाहिए. इस ड्रेस की कीमत लाखों में है. 

Advertisement

दरअसल, हाल ही में Barcelona Bridal Fashion Week में मॉडल्स ने वेडिंग ड्रेस को प्रमोट किया. लेकिन इस बीच एक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. दुल्हन के लिए बनाई गईं इन ड्रेसेज को Rude De Seine ने डिजाइन किया है. 

बता दें कि Rude De Seine दुल्हन के लिए शादी के गाउन और डिजाइनर कपड़े बनाती है. उसकी जिस वेडिंग ड्रेस पर विवाद हुआ वो लगभग ट्रांसपैरेंट ड्रेस है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये के करीब बताई गई है.

इंस्टाग्राम पेज @weddingsunion पर इसकी कई तस्वीरें अपलोड की गई हैं, जिनपर यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

किसी यूजर ने इसे Naked Wedding Dress बताया तो किसी ने कहा कि शादी पर ऐसी ड्रेस पहनना ठीक नहीं रहेगा. एक यूजर ने कहा कि ऐसी ड्रेस को तो घर में या बेडरूम में ही पहना जा सकता है. घर से बाहर या शादी-ब्याह में इसे पहनना अटपटा लगेगा. 

Advertisement

हालांकि, कई लोगों ने ड्रेस डिजाइन करने वाले की तारीफ भी की है. उनका कहना है कि ये डिजाइन यूनिक है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे मॉडल ने सफेद गाउन को कैरी किया है. उसकी ड्रेस काफी अट्रैक्टिव लग रही है.

Advertisement
Advertisement