scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट मॉडल ने डिलीवरी से पहले कराया फोटोशूट, अस्पताल में खिंचवाई PHOTOS

एक महिला ने डिलीवरी से पहले अस्पताल से अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह मेकअप करवाती हुई नजर आई. मेकअप के वक्त वह बेड पर बैठी दिख रही है. मेकअप के लिए उसने एक प्रोफेशनल महिला हायर की थी. साथ ही फोटोग्राफर को भी काम पर रखा था.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर चर्चा में है महिला की तस्वीरें (फोटो- Heidi Montag)
सोशल मीडिया पर चर्चा में है महिला की तस्वीरें (फोटो- Heidi Montag)

एक महिला ने प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा काम किया कि सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा होने लगी. डिलीवरी से पहले उसने अस्पताल से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वह मेकअप करवाती नजर आ रही है. मेकअप के वक्त वह बेड पर बैठी है. यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

36 साल की इस महिला का नाम हेइडी मोंताग (Heidi Montag) है. अमेरिका में रहने वाली मोंताग मॉडल व एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है. साथ ही प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक के अपने अनुभवों को टिकटॉक पर शेयर किया है. इस बीच उनका एक वीडियो सुर्खियों में है. 

मोंताग के इस टिकटॉक वीडियो को 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसमें वो डिलीवरी से पहले अस्पताल के बेड पर बैठकर मेकअप करवाती नजर आ रही हैं.

अस्पताल के बेड पर मेकअप कराती Heidi Montag

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, मोंताग ने इसके लिए एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट को काम पर रखा था. इतना ही नहीं उन्होंने एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी हायर किया था. इस फोटोशूट के वक्त उनके पति भी मौजूद थे जो अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने मोंताग की तस्वीरों और वीडियोज पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं. किसी को उनका फोटोशूट रास आया तो किसी ने उसकी आलोचना की. कुछ लोगों ने इसे Birthing Makeup तो कुछ ने Delivery मेकअप या labor मेकअप का नाम दिया है. 

एक यूजर ने लिखा- एक महिला के लिए मां बनना सबसे खास लम्हा होता है. हर कोई इस पल को स्पेशल बनाना चाहेगा. दूसरे ने कहा- खूबसूरत दिखना कब से गलत हो गया. तीसरे यूजर ने लिखा- लोग कितनी जल्दी जज बन जाते हैं. 

Photo- Heidi Montag/Insta

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- महिला ने कुछ ज्यादा ही शो ऑफ कर दिया. एक और यूजर ने लिखा- पब्लिसिटी स्टंट. कुल मिलाकर मोंताग की पोस्ट पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. 
 

Viral: इस द्वीप पर चलती है पत्थर की करेंसी, खरीदें कुछ भी

Advertisement
Advertisement