अडानी ग्रुप की प्रस्तावित 15.5 अरब डॉलर की कोयला खान और रेल ढांचा परियोजना को सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने का विरोध करते हुए ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल ने इंस्टाग्राम पर खुद की न्यूड फोटो पोस्ट की.
विरोध के एक नए तरीके में 25 वर्षीय रॉबिन लाले ने अपनी फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसके पेट पर लिखा है कोयला खनन बंद करो. कारमाइकल कोयला खान और रेल ढांचागत परियोजना मध्य क्वींसलैंड में गैलिली बेसिन में स्थित है.
वहीं इस परियोजना की मंजूरी पर पर्यावरण समूहों द्वारा उठाए गए सवाल को खारिज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि इस परियोजना के संबंध में जो चिंता जताई गई हैं, वह अजीब है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक हंट ने इस बाजार पर जोर दिया कि ग्रेट बैरियर रीफ की इस परियोजना का कोई बहुत बड़ा असर नहीं होगा.
उन्होंने कहा ग्रीनपीस जैसे पर्यावरण समूह रीफ पर इसके असर का बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. ये बातें लापरवाही और बिना जानकारी के आधार पर की जा रही हैं और यह गलत व झूठी हैं.