scorecardresearch
 

'कंडोम से अधिक जरूरी, कोरोना टेस्ट', मॉडल हमेशा संग लेकर चलती है रैपिड टेस्ट किट

दुनियाभर में कोरोना की एक और लहर चल रही है. इसी दौरान कोविड के खतरे से बचने के लिए एक मॉडल ने लोगों को अपने साथ टेस्ट किट हमेशा साथ लेकर चलने की सलाह दी है और सेक्स से पहले तमाम कपल से कोरोना टेस्ट जरूर कर लेने की अपील की है.

Advertisement
X
Photo: Déia Cavalheiro/Insta
Photo: Déia Cavalheiro/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल ने बताया रोमांस से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी
  • Rapid Test Kit साथ लेकर चलती है मॉडल

कोरोना के Omicron वैरिएंट के कहर (Coronavirus Pandemic) के बीच ब्राजील की एक मॉडल ने बताया कि वो कोरोना जांच का एक किट (Covid Rapid Test Kit) हमेशा साथ लेकर चलती हैं. इस किट से वह डेट पर लड़कों का कोरोना टेस्ट करती है. कोविड के खतरे से बचने के लिए मॉडल दूसरों को भी सेक्स से पहले पार्टनर की कोरोना जांच करने की सलाह देती है. 

Advertisement

मॉडल का नाम दीआ कैवेलिएरो (Déia Cavalheiro) है. दीआ एक मेडिकल स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी ये दिलचस्प बात बताई है. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, दीआ ने बताया है कि वो अपने साथ हमेशा कोविड टेस्ट किट लेकर चलती हैं. 

रोमांस से पहले कोरोना जांच!

उनका कहना है कि जब भी वो किसी के साथ डेट पर जाती हैं तो उसके साथ रोमांस करने से पहले कोविड टेस्ट जरूर करती हैं. ऐसा वो इसलिए करती हैं ताकि कोरोना वायरस से बच सके. 

दीआ कहती हैं रोमांस करते हुए हम एक दूसरे के गले लगते हैं, किस करते हैं, क्लोज आते हैं, ऐसे में संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. इसलिए हर कपल को कोविड टेस्ट कर लेना चाहिए. कोरोना जांच का ये किट आप दवा की दुकान से खरीद सकते हैं और खुद से कोविड टेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आप या आपका पार्टनर पॉजिटिव है या नहीं. 

Advertisement

दीआ आगे कहती हैं- "यह कंडोम से अधिक जरूरी चीज है." कोविड रैपिड टेस्ट किट दोनों लोगों की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है. दीआ के मुताबिक, वो जिन लोगों के साथ वन नाइट स्टैंड्स में शामिल होती हैं, उन्हें भी यही सुझाव देती हैं. 

उनका कहना है कि लोगों को दुकानों से कोरोना रैपिड टेस्ट किट (Coronavirus Rapid Test) किट खरीद लेनी चाहिए और पार्टियों/गैदरिंग में जाने से पहले उसका इस्तेमाल करना चाहिए. दीआ खुद भी यही करती हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती हैं. 

Model Déia के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका कहना है कि देश में बहुत सारे लोगों को टीका लग चुका है ऐसे में सावधानी के साथ गैदरिंग की इजाजत दे देनी चाहिए. हालांकि, दीआ को कोरोना नहीं हुआ है लेकिन वो लोगों को इससे सतर्क रहने की सलाह देती रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement