scorecardresearch
 

KISS के चक्कर में मॉडल पहुंची अस्पताल, Video शेयर कर बताई आपबीती

ये मॉडल तुर्की की रहने वाली है. उसका कहना है कि वह एक शख्स के साथ डेट पर गई थी. दोनों के बीच पहली किस हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. मॉडल ने अस्पताल से वीडियो शेयर किए हैं. इसमें डॉक्टर उसकी जीभ पर टांके लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
पहली किस के दौरान मॉडल की जीभ कटी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
पहली किस के दौरान मॉडल की जीभ कटी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

डेट पर जाने से जुड़ा अनुभव सबके लिए अलग-अलग होता है लेकिन एक महिला को डेट पर जाना कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया. वह सीधा अस्पताल पहुंच गई. इस महिला का नाम सेडा एरोसी है और यह पेशे से एक मॉडल है. सेडा इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं. उन्होंने अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है.

Advertisement

दरअसल, वह जिस शख्स से डेट पर मिलीं, उसके साथ उन्होंने फ्रेंच किस किया. इस दौरान शख्स ने उनकी जीभ काट ली, उन्हें जब दर्द महसूस हुआ तब पता चला कि कुछ तो गलत है. चेक करने पर पता चला कि उनकी जीभ ही कट गई है.

तुर्की की रहने वाली सेडा ने अस्पताल से वीडियो शेयर किया है. इसमें डॉक्टर उनकी जीभ पर टांके लगाते नजर आ रहे हैं. सेडा का दावा है कि उनके लिए डेट पर जाना काफी भारी पड़ गया. फ्रेंच किस के दौरान शख्स ने उनकी जीभ का हिस्सा पूरी तरह काट दिया. सेडा ने कहा, 'क्या केवल मैं ही ऐसी हूं जिसकी जीभ किस के दौरान कट गई? हे भगवान, बहुत दर्द हो रहा है. क्या ये एक मजाक है?'

उन्होंने कहा कि वह ये नहीं जानतीं कि ऐसा कैसे हो गया. वह पूरी तरह उस पल में खो गई थीं. उन्हें दर्द होने पर जीभ कटने का पता चला. अब सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर काफी हैरानी जता रहे हैं. उनका वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

दूसरी लड़कियों को दी सलाह

मॉडल ने कहा कि डॉक्टरों ने अपना काम बेहतरी से किया है और ऑपरेशन बिना किसी परेशानी के पूरा हो गया. एक अन्य वीडियो में उन्होंने बताया कि सब ठीक है.

एक वीडियो के कैप्शन में सेडा ने लिखा है, 'दोस्तों, मैं अब ठीक हूं, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, उन्होंने इस पर टांके लगा दिए हैं. दुर्भाग्य से ऐसा हुआ था. ऐसा लगता है कि मैं उसे अच्छे से नहीं जानती, हमें मिले एक महीना ही हुआ था, यह हमारी पहली किस थी. हो सकता है कि उसे किस करना न आता हो. मेरी सलाह है कि उन लड़कों को हाय भी मत कहो, जो वृश्चिक राशि वाले हैं.'  

Viral Video: जापानी लड़की का 'बेशर्म रंग' पर डांस वायरल

Advertisement
Advertisement