scorecardresearch
 

मॉडल ने टांगें लंबी कराने के लिए खर्च किए 1.32 करोड़, गिनाए कई फायदे

इस मॉडल ने अपनी टांगों को लंबा करने के लिए एक करोड़ से अधिक पैसे खर्च कर दिए हैं. उसका कहना है कि टीनेज में उसे काफी परेशान किया जाता था, जिसके बाद उसे यह फैसला लेना पड़ा.

Advertisement
X
मॉडल ने सर्जरी से टांगें लंबी करवाईं (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
मॉडल ने सर्जरी से टांगें लंबी करवाईं (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

अभी तक आपने सुना होगा कि लोग अधिक खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब लोग टांगें भी लंबी करवाने लगे हैं? इसके लिए बाकायदा महंगी सर्जरी करवाई जा रही हैं. 31 साल की थेरेसिया फिश्चर भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. वो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो के जर्मन वर्जन में दिखाई दी थीं. कई साल तक ताने सुनने के बाद आखिरकार उन्होंने टांगें बड़ी करने का सोचा.

Advertisement

थेरेसिया ने दो ऑपरेशन करवाकर अपने पैरों में टेलेस्कोपिक रोड डलवाई हैं. अब उनकी लंबाई छह फीट हो गई है. मॉडल का कहना है कि उन्हें इससे काफी फायदा हो रहा है. छह नए बॉयफ्रेंड बन गए हैं. आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही खुशी और संतुष्टि मिली है. वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Theresia (@theresiafischer)

उनके इंस्टाग्राम पर 1.45 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है, डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद उनकी लंबाई 14 सेंटीमीटर (5.5 इंच) तक बढ़ा दी है. 

सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे लोग

थेरेसिया का कहना है कि उन्हें अपने टीनेज के दिनों में लोग काफी परेशान किया करते थे. उन्होंने अपने पुराने पार्टनर और मॉडलिंग करियर के लिए ऑपरेशन कराने का फैसला लिया. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Theresia (@theresiafischer)

उनका कहना है, 'मैं अब अपनी टांगों से खुशी और संतुष्टि महसूस करती हूं, लेकिन मुझे इंटरनेट पर नफरत का सामना भी करना पड़ता है. इससे मुझे काफी ठेस पहुंचती है. टांगें बड़ी करने के प्रोसेजर के साथ, मैंने मानो खुद को वापस पा लिया है और परेशान किए जाने के अपने पुराने ट्रॉमा से उबर गई हूं. लेकिन अब मुझे फिर से परेशान किया जा रहा है. मुझे इतनी नफरत क्यों दी जा रही है? संयोग से मैंने अपनी मॉडलिंग फीस से ये सारा पैसा चुकाया है.'

Viral Video: बच्ची के साथ उतरी इस मॉडल को देख सब रह गए दंग!

Advertisement
Advertisement