टैंटिन लेगास्पी मेनेसिस कार मैकेनिक हैं और मॉडलिंग भी करती हैं. उनका दावा है कि वो दुनिया की सबसे हॉट मकैनिक हैं. टैंटिन कहती हैं कि गाड़ी की सर्विस के दौरान कई लोग उनसे बाहर मिलने के लिए भी पूछते हैं. वैसे लोगों को उन्हें बार-बार मना करना पड़ता है.
टैंटिन मॉडलिंग में भी काफी पॉपुलर हो गई हैं. वो फिलीपीन्स की रहनेवाली हैं. और खुद को 'प्राउड फिलीपीना ब्यूटी' बताती हैं. खास बात ये भी है कि वो 10 साल से मैकेनिक का काम कर रही हैं. टैंटिन ने 15 साल की उम्र से इस काम को शुरू कर दिया था. और अब वो 26 साल की हो गई हैं.
टैंटिन कहती हैं कि पुरुषों के सेक्सिस्ट कॉमेंट से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. उनका मेन फोकस काम पर होता है.
'द सन' से बातचीत में फिलीपीन्स की मॉडल ने कहा- मैं अकेले ही काम करना पसंद करती हूं. क्योंकि पुरुषों के घूरने से मैं असहज महसूस करती हूं.
टैंटिन कहती हैं कि जो लोग मुझे यहां काम करते देखते हैं वो मुझसे सवाल करते हैं. और फिर बातचीत करने लगते हैं. हालांकि मेरा ध्यान जल्द से जल्द अपना काम निपटाने पर होता. और अब मैंने उन्हें इग्नोर करना सीख लिया है.
टैंटिन आगे कहती हैं- पुरुषों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैंने ये पेशा नहीं चुना है. या फिर किसी को इंप्रेस करने के लिए. मैं ये काम खुद के लिए करती हूं. कोई मेरे बारे में क्या सोचता है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. सबसे अच्छा उपाय यही हैं कि उन्हें इग्नोर किया जाए. सेक्सिस्ट कॉमेंट्स का असर मैं खुद पर नहीं होने देती हूं.
टैंटिन बताती हैं कि जब वो हाई स्कूल में थीं तभी उन्हें मैकेनिक बनने का ख्याल आया था. लेकिन इस प्रोफेशन में पुरुषों का वर्चस्व है. इसलिए उनके टीचर नहीं चाहते थे कि वो ये करें.
इसके बावजूद टैंटिन ने ऑटोमोटिव कोर्स में एडमिशन लिया. और अब वो अपनी शॉप पर काम करती हैं. टैंटिन कहती हैं कि वो बचपन से ही कार के पुर्जों से खेलती आईं हैं. और कार से जुड़े काम उन्हें कूल लगता है.
टैंटिन ने कहा- मैं मॉडलिंग भी करती हूं. इसलिए मैं ग्लैम मेकअप करती हूं. और फिर मुझे मैकेनिक का काम भी करना पड़ता है. जिसमें मेरे हाथ गंदे होते रहते हैं. मुझे कार पर काम करना बेहद पसंद है.