scorecardresearch
 

'पैसों के लिए रईस बॉयफ्रेंड को..' क्या है 'लालची' मॉडल और 'झूठे' प्रिंस के बीच विवाद?

51 वर्षीय जियाकोमो इटली की रॉयल फैमिली के प्रिंस (Italian Royal Prince) हैं. उन्होंने 35 साल की मॉडल तान्या (Tanya Yashenko) पर पैसों के 'लालच' में उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं मॉडल ने प्रिंस के आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें 'झूठा' करार दिया है. तो आइए जानते हैं पूरा विवाद... 

Advertisement
X
 (Image: facebook.com/giacomo.linguaglossa)
(Image: facebook.com/giacomo.linguaglossa)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल और प्रिंस के बीच का विवाद पहुंचा कोर्ट
  • दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
  • पहले प्यार, फिर अचानक शुरू हो गई तकरार

बेलारूस की 35 साल की मॉडल तान्या यशेंको (Model Tanya Yashenko) पर उनके अरबपति एक्स बॉयफ्रेंड (Ex Boyfriend) जियाकोमो बोनानो (Giacomo Bonanno) ने मुकदमा दर्ज करवाया. 51 वर्षीय जियाकोमो इटली की रॉयल फैमिली के प्रिंस (Italian Royal Prince) हैं. उन्होंने तान्या पर पैसों के 'लालच' में उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं मॉडल ने प्रिंस के आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें 'झूठा' करार दिया है. तो आइए जानते हैं पूरा विवाद.

Advertisement

दरअसल, ब्रेकअप से पहले तान्या यशेंको और प्रिंस जियाकोमो काफी समय तक साथ रहे. इस दौरान दोनों ने लग्जरी लाइफस्टाइल (Prince Luxry LifeStile) बिताई. तान्या और जियाकोमो 2019 में पहली बार एक डिनर डिनर पार्टी में मिले थे. इसके बाद वे मोंटे कार्लो, मालदीव और दुबई सहित तमाम शानदार जगहों पर छुट्टी बिताने गए. 

रिश्ते में खटास मुकदमेबाजी तक पहुंची!

लेकिन पिछले साल के अंत तक 35 वर्षीय मॉडल और 51 वर्षीय प्रिंस जियाकोमो के रिश्ते में खटास आ गई. जिसके बाद मॉडल ने प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. यानी तान्या यशेंको की ओर से पहले केस दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने जियाकोमो पर उनका पीछा करने का आरोप लगाया. 

मॉडल ने कहा कि प्रिंस ने गिफ्ट्स की बौछार करने के बाद ऐसा किया. महंगे गिफ्ट्स में Mercedes कार, ज्वैलरी, फ्लैट और लंच-डिनर में 50 लाख खर्च करने जैसी चीजें शामिल थीं.

Advertisement

प्रिंस ने एक्स गर्लफ्रेंड पर लगाए ये आरोप

इसके बाद प्रिंस जियाकोमो ने मॉडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की और अपनी मानसिक कमजोरी का हवाला दिया. उन्होंने दावा किया कि उनकी पूर्व पत्नी बेटों के साथ उन्हें छोड़ कर अमेरिका चली गई थी, इससे उन्हें गहरा आघात लगा (Traumatised) और वो आवाज पहचान पाने तक में असमर्थ थे. उनकी खराब मानसिक हालत का मॉडल ने फायदा उठाया है. 

(Image: facebook.com/giacomo.linguaglossa)

इसके काउंटर में तान्या यशेंको ने एक मनोचिकित्सक को हायर किया. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसी मनोचिकित्सक ने पाला बदल लिया और तान्या पर "प्रिंस जियाकोमो की कमजोर मनोवैज्ञानिक दशा का लाभ उठाने" का आरोप लगा दिया. 

बाद में प्रिंस ने मांगी माफी 

जियाकोमो द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद प्रिंस और मॉडल के बीच कई मैसेज सामने आए, जिसमें तान्या कहती हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. इस बीच प्रिंस ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर तान्या से माफी मांग ली. उन्होंने फ़ेसबुक पर लिखा- "मेरे एक्शन के पीछे जलन एक बड़ा कारण थी. लेकिन मैंने उसे जो गिफ्ट्स दिए हैं, वापस नहीं चाहता हूं."

हालांकि, माफी के बावजूद प्रिंस के वकील, अरमांडो फरगोला ने 'द टेलीग्राफ' को बताया- "वह (मॉडल) उसे (जियाकोमो) Manipulate करने की कोशिश कर रही है. प्रिंस ने अभी अपने आरोपों को वापस नहीं लिया है और ना ही ऐसा करेंगे. 

Advertisement
कोर्ट केस फ़ाइल करने के बाद मॉडल के लिए प्रिंस की पोस्ट

वकील अरमांडो ने आगे कहा- "प्रिंस अभी भी बहुत नाजुक मनोदशा में हैं और इस लव अफेयर ने उनके फैसले पर असर डाला है. हमारा पहला उद्देश्य उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से तान्या यशेंको से बचाना है और पैसे वसूलना दूसरा. वकील ने यह भी कहा है कि उनके मुवक्किल को मॉडल के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा है, फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए सबूत के तौर पर प्रिंस का फायदा उठाया जा रहा है और हेरफेर की जा रही है. 

कोर्ट में लड़ाई, सोशल मीडिया पर प्यार!

Corriere della Sera की रिपोर्ट के अनुसार, तान्या यशेंको ने कहा- "मुझे प्रिंस जियाकोमो द्वारा पीटा गया, मारा गया इसलिए मैंने उन्हें छोड़ दिया, बाद में मैंने प्रिंस को माफ भी कर दिया. लेकिन कुछ लोग उन्हें भ्रमित कर रहे हैं और मेरे खिलाफ उकसा रहे हैं." 

गौरतलब है कि प्रिंस और तान्या दोनों एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अब भी प्यार का इजहार करते नजर आ जाते हैं. उनकी बातें देखकर कोई ये नहीं सकता कि वे एक दूसरे को 'लालची', 'झूठा', धोखेबाज जैसे शब्दों से नवाज चुके हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement