scorecardresearch
 

लड़की ने खुद से की शादी, फिर 3 महीने में ही ले लिया 'तलाक'!

एक मॉडल ने खुद से शादी की और फिर खुद को ही तलाक देकर सुर्खियों में आ गईं.

Advertisement
X
खुद से शादी कर चर्चा में आ गई थी Cris Galera (Credit- Cris Galêra Oficial/Instagram)
खुद से शादी कर चर्चा में आ गई थी Cris Galera (Credit- Cris Galêra Oficial/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा था- पुरुष पर आश्रित रह-रहकर थक चुकी हैं
  • मॉडल के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

हाल ही में गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी कर ली थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही. खास बात ये रही कि क्षमा बिंदु की शादी में हल्दी, मेहंदी, फेरे जैसे रस्म भी हुए.

Advertisement

पूरे रीति रिवाजों के साथ वडोदरा में क्षमा बिंदु ने शादी की थी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मॉडल की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने खुद से शादी भी की और शादी के 3 महीने के भीतर ही तलाक भी ले लिया.

मॉडल का नाम क्रिस गैलेरा है. वह ब्राजील की रहनेवाली हैं. क्रिस गैलेरा ने खुद से शादी के 3 महीने बाद ही कहा था कि उन्हें कोई मिल गया है और इसलिए वह खुद से तलाक ले रही हैं. उन्होंने कहा- जैसे ही मैं एक खास शख्स से मिली, मुझे प्यार पर भरोसा होने लगा. तलाक को लेकर क्रिस ने कहा कि ये जब तक चला मैं खुशी से ही रही.

Cris Galera

इससे पहले खुद से शादी को लेकर क्रिस ने कहा था कि वह पुरुष पर आश्रित रह-रहकर थक चुकी हैं. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया था. मॉडल ने ये भी कहा था कि उन्हें अकेले रहना बहुत पसंद है और उन्हें इस बात का भी दुख नहीं था कि उनकी शादी में कोई दूल्हा नहीं होगा.

Advertisement

शादी के दिन वह एक चर्च के सामने फोटो क्लिक करवाती दिखी थीं. क्रिस व्हाइट ड्रेस में बुके लिए पोज दे रही थीं. वह इस दौरान काफी खुश भी दिखाई दे रही थीं. लेकिन क्रिस, खुद की पत्नी बनकर ज्यादा दिन नहीं रह पाई थीं.

Cris

बता दें कि क्रिस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी ग्लैमरस फोटो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहती हैं. यहां उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Advertisement