scorecardresearch
 

9 पत्नियों के पति ने बनाया नया नियम... पहले लाया था प्यार का रोस्टर

नौ पत्नियों के पति ने पिता बनने का फैसला किया है. हालांकि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह किस पत्नी के साथ पहले बच्चे करेंगे.

Advertisement
X
बच्चे के लिए 9 पत्नियों के पति ने बनाया रूटीन (Arthur O Urso/facebook)
बच्चे के लिए 9 पत्नियों के पति ने बनाया रूटीन (Arthur O Urso/facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल ने एक पत्नी से तलाक लेने का किया फैसला
  • 'प्यार का रोस्टर' बनाकर चर्चा में आया था मॉडल

एक शख्स की नौ पत्नियां हैं. वह महीनों से सबके साथ रह रहा है. अब वह बच्चे करना चाहता है. इसके लिए उसने एक रूटीन बनाया है. उसका कहना है कि यह 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' के बेसिस पर होगा.

Advertisement

ब्राजील के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो, हाल ही में 'पत्नियों को प्यार करने के लिए रोस्टर' बनाने के बाद चर्चा में आ गए थे. हालांकि, 'प्यार का रोस्टर' बनाने के बाद खुद उन्हें भी दिक्कत होने लगी थी. उनका कहना था कि उन पर प्यार करने का दबाव पैदा हो गया. जिसके बाद उन्होंने 'प्यार का रोस्टर' पर रोक लगा दी. अब उन्होंने पिता बनने के इरादे से नया रूटीन बनाया है.

हालांकि, आर्थर इस बात का फैसला नहीं कर पाए हैं कि किस पत्नी के साथ वह पहला बच्चा करेंगे. उन्होंने कहा- किस पत्नी के साथ मैं बच्चा करता हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बच्चे की परवरिश सभी लोग मिलकर प्यार से करेंगे.

आर्थर ने आगे कहा- मेरी कोई फेवरेट वाइफ नहीं है, जिसके साथ मैं बच्चे करना चाहता हूं. मैं इसे नेचुरल प्रक्रिया के तहत ही होने देना चाहता हूं.

Advertisement

ब्राजील के मॉडल ने जब इसके बारे में अपनी पत्नियों को बताया तो कुछ पत्नियां इसके लिए बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं दिखीं. वहीं कुछ इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

आर्थर ने कहा- मैं मानता हूं कि जब घर में पहला बच्चा आएगा, तो सभी उस सिचुएशन से वाकिफ हो जाएंगे. जिसके बाद सभी उसे फील और एक्सपीरियंस करना चाहेंगे. लेकिन अभी के लिए 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' ही रहेगा.

आर्थर को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जहां वह रेगुलरली पत्नियों के साथ फोटो डालते रहते हैं. कभी वह उनके साथ रोमांस तो कभी उनके साथ आउटिंग करते दिखते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arthur O Urso (@arthurourso)

इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नियों के बीच ईर्ष्या को लेकर भी चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि सभी के बीच बैलेंस बनाना ट्रिकी हो सकता है. ऐसी भी चर्चा है कि उनकी एक पत्नी शादी से अलग हो गई हैं.

आर्थर ने एक पत्नी के छोड़ने को लेकर कहा- कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन एक दिन मेरी एक पत्नी ने मुझे बात करने के लिए बुलाया. सीधे कहूं तो हमलोग तलाक लेने जा रहे हैं.

ब्राजील के मॉडल ने आगे कहा- मैं कंफ्यूज था, उसने कहा कि वह मेरे साथ अकेले रहना चाहती है. मुझे ऐसा फील हुआ, जैसे मेरे साथ चीटिंग हुई हो.

Advertisement
Advertisement