एमपी में सत्ता की कमान किसके हाथों में होगी? आखिरकार जनता को इस सवाल का जवाब मोहन यादव के रूप में मिल गया है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव के नाम पर विधायक दल की बैठक में सहमति बनना भर था, तमाम राजनीतिक पंडित सकते में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी मोहन यादव माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पूर्व में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में हैं जिन्हें लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं.
इसी क्रम में उनका एक वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में मोहन यादव दोनों हाथों से अपनी तलवारबाजी के कौशल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
X पर वायरल इस वीडियो को @Starboy2079 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वायरल वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसपर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
New Chief Minister of Madhya Pradesh@DrMohanYadav51pic.twitter.com/OjpmMjcXZ3
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) December 11, 2023
तमाम यूजर हैं जो इस बात को लेकर एकमत हैं कि, जैसे तलवारबाजी में मोहन यादव का किसी से कोई मुकाबला नहीं है. ठीक वैसे ही राजनीति में भी उन्होंने ऐसा कौशल दिखाया है जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान जैसा मजबूत स्तंभ भी उनके सामने टिक नहीं पाया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहन यादव बिल्कुल एक प्रोफेशनल की तरह तलवार चला रहे हैं. ध्यान रहे कि पूर्व में भी मोहन यादव के ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें उन्होंने तलवार चलाई है और लोगों को हैरान किया है.
This is not as easy as it looks.
— Veer भोग्य वसुंधरा (@InvincibleBabu) December 11, 2023
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ का ही फार्मूला भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में भी लागू किया है. यहां भी मुख्यमंत्री का साथ देने के लिए पार्टी ने दो उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को नियुक्त किया है.
मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे का कितना विकास होगा? इसका जवाब वक़्त देगा. लेकिन जैसा माहौल सोशल मीडिया का है वहां भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले ने लोगों को चकित जरूर किया है.