scorecardresearch
 

बेटे संग रोमांटिक वीडियो बनाने पर भड़के यूजर्स को मां का जवाब!

Instagram पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस बीच अब महिला ने ट्रोल को जवाब दिया है. उसने कहा कि मैं उन सबको ब्लॉक करूंगी जो भद्दे कमेंट करेगा.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे महिला और लड़के के वीडियो (फोटो- Insta/rachnaa_0)
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे महिला और लड़के के वीडियो (फोटो- Insta/rachnaa_0)

सोशल मीडिया पर एक मां-बेटे की जोड़ी सुर्खियों में है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई वीडियोज अपलोड किए हैं जिनमें मां अपने बेटे के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस बीच अब मां ने भी ट्रोल को जवाब दिया है. 

Advertisement

किसी ने उनके कपल की तरह पोज देने पर आपत्ति जताई तो किसी ने महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, कई यूजर्स ने मां-बेटे की इस जोड़ी को खूबसूरत बताया है और ट्रोल को अच्छी नजरों से देखने की सलाह दी है. 

बता दें कि सभी वीडियोज को रचना (rachnaa_0) नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इनमें रचना खुद को मां और अपने साथ मौजूद लड़के को बेटा बताती हैं. बायो में उन्होंने अपना एड्रेस दिल्ली लिखा हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rachna🌸 (@rachnaa_0)

खुद को वीडियो क्रियेटर बताने वाली रचना के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने वीडियोज में रचना अलग-अलग रोमांटिक गानों पर लड़के के साथ डांस करती दिखती हैं. कुछ में वो रोमांटिक डायलॉग्स पर लड़के संग लिप्सिंग करती भी नजर आती हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rachna🌸 (@rachnaa_0)

हाल ही में अपलोड किए गए एक वीडियो में रचना 'पतलिया कमरिया...' पर लड़के संग डांस करती दिख रही हैं. जबकि एक अन्य वीडियो में वो लाल रंग की ड्रेस में लड़के के साथ पंजाबी गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरा प्रिंस बड़ा हो गया है. मेरा हैंडसम बॉय. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rachna🌸 (@rachnaa_0)

सबको ब्लॉक करूंगी

गौरतलब है कि अपने वीडियोज को लेकर रचना ट्रोल के निशाने पर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 'बैड कमेंट्स' का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब उन्होंने ट्रोल को जवाब दिया है. एक वीडियो के कैप्शन में रचना ने लिखा- 'आज से सबको ब्लॉक करूंगी. और करो भद्दे कमेंट्स.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rachna🌸 (@rachnaa_0)

इस वीडियो में वो बेटे संग Eda Nahi Chalda Pyar गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इसे 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसके बाद अपने कई वीडियोज में रचना ने कमेंट्स ऑफ कर दिए. 

Viral Videos: महिला के सिर पर 9 फीट की 'सीधी चोटी', बना अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement