scorecardresearch
 

चीन में धन से नहीं खरीदी जा सकती खुशी

एक सर्वेक्षण के अनुसार चीन के धन कुबेर (सुपर रिच) लोग अपनी संपन्नता के साथ आए दबाव की मार झेल रहे हैं और वे सामान्य करोड़पतियों की तुलना में कम खुश हैं.

Advertisement
X

एक सर्वेक्षण के अनुसार चीन के धन कुबेर (सुपर रिच) लोग अपनी संपन्नता के साथ आए दबाव की मार झेल रहे हैं और वे सामान्य करोड़पतियों की तुलना में कम खुश हैं.

Advertisement

हुरून रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है जो 500 चीनी करोड़पतियों पर सर्वेक्षण पर आधारित है. इसमें कहा गया है, 'जितने धनी आप होंगे, उतने कम खुश होंगे.' इसमें चीन के सबसे धनी लोगों की सालाना सूची है.

इस सर्वेक्षण में 'करोड़पति' या मिलेनियर श्रेणी में उन लोगों को रखा गया है जिनकी संपत्ति 16 लाख डालर (एक करोड युआन) या इससे अधिक है. वहीं धन कुबेर या सुपर रिच की श्रेणी में इससे दस गुना संपत्ति वाले आते हैं. रिपोर्ट में 69 लोगों को इस श्रेणी में रखा गया है.

हुरून रिपोर्ट के संस्थापक रूपर्ट हूगेवर्फ ने कहा, 'धन आपके लिए परेशानी भी लाता है.' उन्होंने कहा, 'इन परेशानियों में अच्छे प्रदर्शन का दबाव, अपने ग्राहकों को संतुष्ठ रखने का दबाव शमिल है.' सर्वेक्षण में शामिल 30 प्रतिशत ने कहा कि वे व्यक्तिगत व कामकाजी जीवन में संतुलन नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement