scorecardresearch
 

VIDEO:पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने हुए सांप और नेवला, रनवे बना जंग का मैदान

जब भी सांप और नेवले की लड़ाई होती है, इसका रोमांच अलग ही स्टेज पर पहुंच जाता है. हाल ही में, एक वीडियो ने इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है.

Advertisement
X
Photo Credit-@Gharkaklesh
Photo Credit-@Gharkaklesh

जब भी सांप और नेवले की लड़ाई होती है, इसका रोमांच अलग ही स्टेज पर पहुंच जाता है. हाल ही में, एक वीडियो ने इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है ये वीडियो पटना एयरपोर्ट का है.

Advertisement

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर ये दिलचस्प जंग हो रही है. सांप नेवले पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन नेवला अपनी फुर्ती से हर वार को नाकाम कर देता है. इसी दौरान, दो और नेवले आकर अपने साथी का साथ देते हैं और तीनों मिलकर सांप को घेर लेते हैं.एयरपोर्ट का ये रनवे वॉर के मैदान में बदल जाता है. वीडियो x पेज पर  @Parmana69655349 ने शेयर किया है. जिसको हजारों व्यूव मिल चुके हैं.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोग एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ नेवले की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने मजाक में कहा कि नेवला इस बार अपने दोस्तों को भी साथ ले आया है.

Advertisement

नेवले अपनी साहसी प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं और अक्सर विषैले सांपों, जैसे किंग कोबरा, पर भी हमला कर देते हैं. इस वीडियो के साथ ही सांप और नेवले के पुराने वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां नेवला सांप पर भारी पड़ता दिख रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं की एक छोटे से गड्ढे के अंदर एक सांप और नेवले को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है. जहां सांप ने अपना फन फैलाकर हमला करने की कोशिश की, वहीं नेवले ने पलटवार करते हुए सांप के सिर को दोनों पंजों से जकड़ लिया.

माना जाता है की सांप और नेवले के बीच का बैर पुराना है, और जब भी ये दोनों मिलते हैं, तो उनकी दुश्मनी साफ नजर आती है. हालांकि, ज्यादातर मामलों में नेवला ही इस लड़ाई में बाज़ी मार लेता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement