scorecardresearch
 

ऐसी 'इंसानियत' से बचाओ... आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर क्यों कही ये बात?

वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर बिस्तर पर बैठकर मोबाइल में रील देख रहा है. बंदर के पास में ही एक महिला लेटी है. महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस बेचारे को ऐसी 'इंसानियत' से बचाओ. 

Advertisement
X
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने मनोरंजक और प्रेरक ट्वीट के लिए भी जाने जाते हैं. उनके ट्वीट्स अक्सर वायरल होते हैं. इस बीच उनका एक और ट्वीट सुर्खियों में है, जिसमें एक बंदर को मोबाइल फोन यूज करते हुए दिखाया गया है. इसे देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है इंसानों के साथ बंदरों को भी रील देखने की लत लग गई है.

Advertisement

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर जगदीश मित्रा के ट्वीट को शेयर किया है. इसके साथ एक वीडियो है, जिसमें एक बंदर बिस्तर पर बैठकर मोबाइल में रील देख रहा है. बंदर के पास में ही एक महिला भी लेटी है. महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस बेचारे को ऐसी 'इंसानियत' से बचाओ. 

वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- रील्स की लत जानवरों को भी लग गई. दूसरे ने लिखा- ये बंदर तो अब पॉपुलर हो गया. तीसरे ने कहा- रील की लत 'बीमारी' बन चुकी है और ये लाइलाज हो चुकी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- सोशल मीडिया का शौकीन बंदर. 

Advertisement

बंदर का Reel देखते हुए वीडियो वायरल 

फिलहाल, बंदर का रील देखते वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक महिला भी नजर आ रही है. वह बिस्तर पर लेटी हुई है. उसके बगल में बैठा बंदर मोबाइल में खोया हुआ है. वो बड़े ही ध्यान से रील्स को स्क्रॉल कर रहा है. वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई. 

अधिकांश यूजर्स का कहना है कि अब मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल पर बात करने का समय आ गया है. खासकर, बच्चों और युवाओं को लेकर सचेत होने की जरूरत है. क्योंकि सबसे ज्यादा मोबाइल एडिक्ट वही लोग हो रहे हैं. 

Prank ने पहुंचाया ICU..मजाक से गुस्साए शख्स ने यूट्यूबर को मारी गोली

Advertisement
Advertisement