बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने मनोरंजक और प्रेरक ट्वीट के लिए भी जाने जाते हैं. उनके ट्वीट्स अक्सर वायरल होते हैं. इस बीच उनका एक और ट्वीट सुर्खियों में है, जिसमें एक बंदर को मोबाइल फोन यूज करते हुए दिखाया गया है. इसे देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि लगता है इंसानों के साथ बंदरों को भी रील देखने की लत लग गई है.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूजर जगदीश मित्रा के ट्वीट को शेयर किया है. इसके साथ एक वीडियो है, जिसमें एक बंदर बिस्तर पर बैठकर मोबाइल में रील देख रहा है. बंदर के पास में ही एक महिला भी लेटी है. महिंद्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस बेचारे को ऐसी 'इंसानियत' से बचाओ.
इस बेचारे को ऐसी ‘इंसानियत’ से बचाओ! pic.twitter.com/BdlH5SeNji (🙏🏽 @jagdishmitra )
— anand mahindra (@anandmahindra) April 7, 2023
वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- रील्स की लत जानवरों को भी लग गई. दूसरे ने लिखा- ये बंदर तो अब पॉपुलर हो गया. तीसरे ने कहा- रील की लत 'बीमारी' बन चुकी है और ये लाइलाज हो चुकी है. एक अन्य यूजर ने लिखा- सोशल मीडिया का शौकीन बंदर.
बंदर का Reel देखते हुए वीडियो वायरल
फिलहाल, बंदर का रील देखते वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक महिला भी नजर आ रही है. वह बिस्तर पर लेटी हुई है. उसके बगल में बैठा बंदर मोबाइल में खोया हुआ है. वो बड़े ही ध्यान से रील्स को स्क्रॉल कर रहा है. वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बहस छिड़ गई.
This is the point where entire Planet of Apes thing started
— ً (@SarcasticCowboy) April 7, 2023
Meanwhile Monkey when you snatch phone out of him pic.twitter.com/lDgXQeTgvm
इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स भी टिकटोक जैसी ही एक बीमारी है।
— Hitesh 'विस्मृत' 🔶 (@Crypt0holicpoet) April 7, 2023
आस पड़ोस में छोटे छोटे बच्चों को इसकी आदत लग गई है।
माँ - बाप खुश होते है कि " देखो मेरा बच्चा खुद फोन चला रहा है, बहुत होशियार होगा" , जो खुद के साथ किया छलावा है।
इनको मनुष्य बनने से भगवान ही बचाएं
— Vishweshwar kumar (@VkumarSrivasta1) April 7, 2023
even the monkeys are hooked! 🙊
— Benzinga India 🇮🇳 (@BenzingaIndia) April 7, 2023
Sab se pehle to hamare bachcho ko bachane ki zaroorat he.
— મિતુલ શાહ 🇮🇳 Mitul Shah (@mituls2000) April 7, 2023
Bandar bhi ab dhire dhire insaan ban rahe hei.....aur insaan pata nahi kya banane ja rahein hei.
— 🐦ગુજરાતી સુવિચાર🐦 (@JayeshRathod76) April 7, 2023
मजे कर रहा है! 😍 कोई चिंता नहीं, ना पैसे कमाने का, ना घर चलाने का ,ना टैक्स का!
— Paritosh Kumar (@paritoshyadav1) April 7, 2023
अधिकांश यूजर्स का कहना है कि अब मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल पर बात करने का समय आ गया है. खासकर, बच्चों और युवाओं को लेकर सचेत होने की जरूरत है. क्योंकि सबसे ज्यादा मोबाइल एडिक्ट वही लोग हो रहे हैं.