scorecardresearch
 

छत तोड़कर परिवार के ऊपर आ गिरा विशालकाय अजगर, डर के भागे लोग

अजगर पिछले काफी वक्त से घर की छत पर ही था. परिवार को अजीबोगरीब आवाजें छत से सुनाई देती थीं. लेकिन वे उसे इग्नोर कर देते थे. मगर जब एक दिन छत से विशालकाय अजगर गिरा तो घर वालों के होश उड़ गए. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम घर में दाखिल हुई.

Advertisement
X
घर से अजगर को किया गया रेस्क्यू (Image: APM MIRI/FACEBOOK)
घर से अजगर को किया गया रेस्क्यू (Image: APM MIRI/FACEBOOK)

रात के करीब 11 बजे थे. डिनर के बाद एक परिवार घर में आराम से टीवी देख रहा था. तभी अचानक छत टूटी और एक विशालकाय अजगर उनके ऊपर आ गिरा. सांप को देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. दहशत में परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. 

Advertisement

'डेली स्टार' के अनुसार, घटना मलेशिया की है. यहां सरावाक के मिरी (Miri, Sarawak) में एक परिवार के साथ रात में कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते वो डर के मारे थर-थर कांपने लगे. दरअसल, पूरा परिवार रात में टीवी देख रहा था, तभी अचानक से घर की छत टूटी और एक 10 फीट लंबा अजगर उनके ऊपर आ गिरा. 

सामने अजगर को देखकर परिवार सहम गया. उन्होंने फौरन प्रशासन से संपर्क किया जिसके बाद मिरी पब्लिक डिफेंस फोर्स के 4 अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां उन्हें एक डिब्बे के नीचे छुपा करीब 8 किलो वजनी और 10 फीट लंबा अजगर मिला. बाद में टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. 

बताया गया कि करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने सांप को काबू में किया. इस मामले को लेकर प्रशासन ने कहा कि जिस घर में अजगर पकड़ा गया, वहां चार लोग रहते हैं. परिवार की एक 32 साल की महिला ने सूचना दी थी कि छत से सांप गिरा है और वो घर में ही एक डिब्बे के नीचे छुपा हुआ है. मामला बीते 8 अक्टूबर का है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

काफी समय से छत पर था अजगर 

आशंका जताई गई कि अजगर पिछले काफी वक्त से घर की छत पर रह रहा था. इस दौरान परिवार को अजीबोगरीब आवाजें छत से सुनाई देती थीं. लेकिन वे उसे चूहे की आवाज समझकर इग्नोर कर देते थे. मगर जब एक दिन छत से अजगर गिरा तो घर वालों के होश उड़ गए. 

घर से जो अजगर मिला था उसका नाम Reticulated Python था. इसे सांप की सबसे बड़ी प्रजाति माना जाता है. ये तीन सबसे वजनी सांपों में से एक है. ये दम घोंटकर शिकार की जान लेते हैं.

तीन बाइकों पर 14 लड़कों ने किए स्टंट, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement