scorecardresearch
 

दंपतियों के ज्‍यादा 'सेक्‍स करने' से कम होंगे अपराध!

आंध्र प्रदेश पुलिस का अपराध पर लगाम कसने का एक खास फॉर्मूला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. आंध्र पुलिस विवाहित जोड़ों को ज्यादा सेक्स करने की सलाह दे रही है, ताकि राज्य में अपराध कम हों. ये जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश पुलिस का अपराध पर लगाम कसने का एक खास फॉर्मूला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. आंध्र पुलिस विवाहित जोड़ों को ज्यादा सेक्स करने की सलाह दे रही है, ताकि राज्य में अपराध कम हों. ये जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश पुलिस की इस वेबसाइट पर अपराध कम करने का यही फार्मूला बताया जा रहा है. अक्‍सर डंडे चलाने वाली पुलिस अब विवाहित जोड़ों से ज्यादा सेक्स करने के लिए कह रही है, ताकि विवाहेतर संबंधों या सेक्स की वजह से होने वाले अपराधों में कमी आ सके.

हैदराबाद सीआईडी के डीआईजी एस. उमापति के मुताबिक वैवाहिक जीवन को नहीं समझने से बहुत सारी दिक्कते होती हैं. अगर विवाह को सही ढंग से समझ लें तो कई तरह के अपराध अपने आप कम हो जाएंगे. आईटी प्रोफ़ेशनल सौम्या अग्रवाल मानती हैं कि इसके अच्छे और बुरे दोनों तरह के असर होंगे. हो सकता है बेवजह लोग आपस में शक करने लगें. इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि इसके परिणाम अच्छे ही होंगे.{mospagebreak}इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर सेक्स की वजह से होने वाले अपराधों और यहां तक कि फरेबी पति के लक्षणों की भी पूरी फेहरिश्त दी गई है. इसमें कहा गया है विवाहेतर संबंध रखने वाला पति आम तौर पर:

  • पत्नी और बच्चों पर बेवजह नाराज होता है,
  • वो घर से बाहर रहना ही पसंद करता है,
  • देर रात में फोन करने की उसकी आदत होती है,
  • अपना मोबाइल किसी को नहीं देता,
  • मैसेज और कॉल लिस्ट मिटा देता है.
लेडीज स्पेशल के नाम से बने इस पेज पर महिलाओं को और भी कई खास टिप्स दिए गए हैं. वैसे पुलिस की इस मुहिम पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली जुली है. आम तौर पर पति-पत्नी को ऐसे सुझाव मैरिज काउंसलर देता है, लेकिन आंध्र-प्रदेश पुलिस का ये फ़ॉर्मूला खूब सुर्खियों में है.

Advertisement
Advertisement