कुछ पेशेवर लोगों सहित करीब 1400 युवकों ने यौनकर्मियों से विवाह करने का संकल्प लिया, ताकि वे सम्मान की जिंदगी व्यतीत कर सकें. सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में आयोजित समारोह में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं ने कोलकाता और नई दिल्ली के यौनकर्मियों से विवाह करने का संकल्प किया है.
संगठन के प्रवक्ता आदित्य इंसां ने कहा, ‘‘कल हम एक समारोह का आयोजन कर रहे हैं जहां करीब 1400 युवक उन महिलाओं से विवाह का संकल्प लेंगे, जिन्हें देह व्यापार के लिए बाध्य किया गया और आगे शोषण से बचना चाहती हैं. कुछ परिवारों ने इन महिलाओं और उनके बच्चों को कानूनी तौर पर अपनाने का निर्णय किया है.’’ उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता डेरा के सदस्य हैं.
इंसां ने कहा कि दो-तीन युगल कल विवाह के बंधन में बंधेंगे जबकि अन्य एक वर्ष के भीतर शादी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य एचआईवी, एड्स पर लगाम लगाना भी है. उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के आदी एवं यौनकर्मियों की सहायता कर ‘‘हम लोगों को अत्यधिक खतरे से बाहर निकालने और एचआईवी, एड्स के प्रसार पर रोक लगाना चाहते हैं.’’