विश्व के तमाम धर्म ऐसे हैं, जिनमें नियमों का खासा महत्व है. ये नियम जहां एक तरफ बेहद सख्त हैं. तो वहीं इनमें छेड़छाड़ को भी बर्दाश्त नहीं किया जाता और उल्लंघन करने वाले को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं. ईसाईयों के एक संप्रदाय मॉर्मन का भी मामला कुछ-कुछ ऐसा ही है. यहां नियमों की अनदेखी करना एक महिला को महंगा पड़ा है और उसे चर्च के अलावा अपने समुदाय से निष्कासित कर दिया गया है.
हॉली जेन नाम की इस महिला की गलती बस इतनी थी कि, उसने न्यू ईयर 2024 की पूर्वसंध्या पर ऐसे कपड़े पहन कर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डाली. जिसमें उसका शरीर दिख रहा था. हॉली का ये अंदाज उसके समुदाय के कद्दावर लोगों को बुरा लगा फिर जो फैसला उन्होंने लिया वो हैरान करने वाला था.
बताते चलें कि ब्लॉगर हॉली जेन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. जिसके करीब 197,000 फॉलोवर्स हैं और इंस्टाग्राम पर कामुकता प्रदर्शित करना उसके लिए कोई नई बात नहीं है. हॉली ईसाईयों के जिस संप्रदाय से संबंध रखती है वहां चर्च बहुत सख्त है जो समय-समय पर लोगों को 'ढंग' से रहने के लिए उपदेश देता है.
मॉर्मन संप्रदाय में नियम कितने सख्त हैं? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता ही कि यह समुदाय न केवल भड़कीले कंटेंट पर रोक लगाता है. बल्कि शराब, शादी से पहले सेक्स और अश्लील भाषा पर भी बैन है.
अपनी सफाई देते हुए 39 साल की हॉली का मानना है कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रही है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक हालिया क्लिप में, हॉली एक बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. फैंस भी हॉली के इस लुक को देखकर खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने इस क्लिप पर रियेक्ट किया है.
वायरल क्लिप में जो लुक हॉली का था वही सारे विवाद की जड़ है. चर्च का मानना है कि फैंस को अपना अंडर वियर दिखाकर हॉली संप्रदाय के नियमों की अनदेखी कर रही हैं.
खैर ये कोई पहली बार नहीं है जब चर्च ने हॉली के कपड़ों को मुद्दा बनाया है. इससे पहले भी हॉली ने तमाम वीडियो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर डाले थे जिनपर चर्च ने आपत्ति दर्ज की थी.
आज भले ही कपड़ों के चलते हॉली चर्च और अपने संप्रदाय से निष्काषित हो गयी हों लेकिन उनका मानना यही है कि कोई भी चीज़ उन्हें अपनी देह प्रदर्शित करने से नहीं रोक सकती.