scorecardresearch
 

सबसे खतरनाक इंटरव्‍यू... 2 घंटे तक कांपते रहे कैंडिडेट! VIDEO कर देगा हैरान

चार लोगों का चलती कार में इंटरव्यू हुआ. कार की रफ्तार 150 किमी/घंटा से ऊपर थी. स्पीड देखकर इंटरव्यू देने वाले लोग दहशत में थे. करीब 2 घंटे इंटरव्यू चला इस दौरान वे कांपते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसे हजारों लोगों ने देखा है.

Advertisement
X
इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे 4 लोग (फोटो-यूट्यूब/Sid North)
इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे 4 लोग (फोटो-यूट्यूब/Sid North)

सोशल मीडिया पर एक ऐसे इंटरव्‍यू का वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग हैरान रह गए. खुद इंटरव्‍यू देने वाले लोग भी कांपते नजर आए. दरअसल, नौकरी की तलाश कर रहे चार लोगों को पहले तो इंटरव्‍यू के लिए BMW कार में बिठाया गया. इसके बाद कार को इतनी तेज रफ्तार से दौड़ाया गया क‍ि उनके हाथ-पांव फूल गए. हवा से बातें करती इस कार में ही उनसे सवाल-जवाब किए गए.

Advertisement

मामला ब्रिटेन का है और इस घटना का वीडियो फेमस यूट्यूब चैनल Sid North पर शेयर किया गया है. nypost की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने बिग मोटरिंग वर्ल्ड कार डीलरशिप में सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव पद के लिए आवेदन किया था. जब वो इंटरव्‍यू देने पहुंचे तो वहां पहले से तीन और कैंडिडेट मौजूद थे. इस बीच उन चारों से कहा गया क‍ि लोकप्रिय यूट्यूबर 'सिड नॉर्थ' के साथ उनका इंटरव्‍यू होगा. 

शख्स ने बताया कि सिड ने आते ही हम चारों को एक BMW कार में बैठा लिया. हमें लगा क‍ि वो हमें इंटरव्यू वाली जगह ले जाएंगे. लेकिन कार में बैठते ही सिड ने कहा कि आपका इंटरव्यू यहीं होगा. ये सुनकर शख्स और उनके साथ के लोग हैरान रह गए.

हालांकि, यहां तक तो सब ठीक था. मगर कुछ ही देर में कार हवा से बातें करने लगी. इसकी स्पीड करीब 180 किमी/घंटा पहुंच गई. बारी-बारी से चारों कैंडिडेट का तेज रफ्तार कार में इंटरव्यू लिया गया. कार कभी सडक के इस कोने जाती तो कभी उस कोने. कभी तो लगता क‍ि बस एक्‍सीडेंट होने ही वाला है. इस दौरान इंटरव्यू देने वाले लोग कांप रहे थे.

Advertisement

एक कैंडिडेट ने कहा कि हमने इतनी स्‍पीड वाली कार में इंटरव्यू क्या कभी सफर भी नहीं किया था. स्पीड और घुमाव की वजह से चक्‍कर से आ रहे थे. ऐसी हालत में जैसे-तैसे सवाल-जवाब हुआ. वो भी करीब दो घंटे तक. जब उतरे तो शरीर चलने लायक नहीं बचा था. दो कैंडिडेट तो कार से निकलते ही गिर पड़े.

वीडियो में कार में बैठे लोगों को हिलते-डुलते देखा जा सकता है. वे डरे-सहमे भी नजर आ रहे हैं. जब वे उतरे तो उनकी जान में जान आई. इसके बाद उन्हें जॉब के लिए सेलेक्ट कर लिया गया.  

सबका सेलेक्शन हो गया 

हालांकि, आखिर में सब कैंडिडेट का सेलेक्शन हो गया. बिग मोटरिंग वर्ल्ड के सेल्‍स डायरेक्‍टर बेन गुडविन ने केनेडी न्‍यूज मीडिया से कहा- हम बेस्ट कैंडिडेट चुनना चाहते थे. जो दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता रखता हो. गुडविन ने चारों कैंडिटेट को बेहतर बताया और उन्‍हें नौकरी दे दी. 

Advertisement
Advertisement