scorecardresearch
 

क्या है इस बोतल में जिसे शख्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा?

इस बोतल (Whiskey Bottle) में 311 लीटर व्हिस्की भरी है. एक नॉर्मल साइज की व्हिस्की की बोतल से तुलना से करें, तो इसमें करीब 444 बोतलों के बराबर व्हिस्की भरी हुई है.

Advertisement
X
सबसे महंगी शराब की बोतल Credit: Lyon & Turnbull
सबसे महंगी शराब की बोतल Credit: Lyon & Turnbull
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतल
  • नीलामी में बिकी 5 फीट 11 इंच लंबी बोतल

एक व्हिस्की की बोतल 10 करोड़ रुपये में बिकी है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल बताया गया है. ऑक्शन में एक शख्स ने इसे 1.4 मिलियन डॉलर देकर खरीदा है. इस व्हिस्की की बोतल का नाम The Intrepid है. 

Advertisement

Auction House Lyon And Turnbull के मुताबिक, ये बोतल 5 फीट 11 इंच लंबी है. इसके साइज के कारण इसका नाम Guinness World Record में भी दर्ज है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल का खिताब दिया गया है. 

इस बोतल (Whiskey Bottle) में 311 लीटर व्हिस्की भरी है. एक नॉर्मल साइज की व्हिस्की की बोतल से तुलना से करें, तो इसमें करीब 444 बोतलों के बराबर व्हिस्की भरी हुई है. हाल ही में इस बोतल को ऑनलाइन ऑक्शन में रखा गया था, जहां एक शख्स ने इसे 10 करोड़ रुपये से अधिक देकर इसे खरीद लिया.  

रिपोर्ट के अनुसार, इसे अभी तक की सबसे महंगी शराब (Most Expensive Liquor) माना जा रहा है. ये शराब 1989 में बनी Macallan की Luxury Single Malt Scotch Whisky है. ऑक्शन करने वाली संस्था का कहना है कि यह 'पीला सोना' है. इसका स्वाद सेब जैसा मीठा है. 

Advertisement
PIC- house Lyon and Turnbull

बता दें कि Macallan स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी डिस्टिलरी (शराब बनाने का स्थान) में से एक है. इसकी व्हिस्की की बोतलें दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती हैं. स्कॉटलैंड दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्हिस्की बनाने का स्थान है. जॉनी वॉकर, बैलेंटाइन और ग्रांट जैसे प्रमुख ब्रांडों की जड़ें इसी देश में हैं. इससे पहले भी यहां की शराब की बोतलें नीलामी में रखी जा चुकी हैं. हालांकि, इस बार की नीलामी सबसे महंगी है. 

Advertisement
Advertisement