scorecardresearch
 

बच्चे सांता से मांगते हैं छोटे भाई-बहन

क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज से कुछ न कुछ मनोकामना मांगने का चलन बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है लेकिन भला वे सांता से मांगते क्या हैं?

Advertisement
X
क्रिसमस
क्रिसमस

क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज से कुछ न कुछ मनोकामना मांगने का चलन बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है लेकिन भला वे सांता से मांगते क्या हैं?

Advertisement

ब्रिटेन के एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकतर बच्चे सांता से अपने लिए छोटा भाई या बहन मांगते हैं. इसके अलावा बच्चे सांता से अपने लिए ‘पिता’ भी मांगते हैं. इस सूची में अगला स्थान किसी पालतू जानवर का है.

दो हजार ब्रितानी माता-पिता पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि बच्चों की इस मनोकामना सूची में एक पालतू घोड़े के लिए प्रार्थना तीसरे स्थान पर है. इसके बाद ‘कार’ की मांग का स्थान आता है.

टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, इन भौतिक चीजों के अलावा क्रिसमस के मौके पर दसवीं सबसे ज्यादा प्रचलित इच्छा थी- एक ‘पिता’ की मांग.

यह सर्वेक्षण वेस्टफील्ड लंदन और वेस्टफील्ड स्ट्रैटफोर्ड सिटी के उपभोक्ताओं में करवाया गया. इसमें पाया गया कि तीन से 12 साल की उम्र तक के बच्चे एक कुत्ता और चॉकलेट भी चाहते हैं.

Advertisement

क्रिसमस के लिए रखी जाने वाली पारंपरिक उम्मीदों में इस दिन ‘बर्फबारी’ की प्रार्थना है जो इस सूची में नौंवे स्थान पर आती है. थोड़े समझदार युवा इस मौके पर एक ‘घर’ के लिए प्रार्थना करते हैं.

त्योहार से जुड़ी शीर्ष 50 प्रार्थनाओं को देखा जाए तो उनमें से 17 पालतू जानवरों से जुड़ी हैं. कुछ कल्पनाशील बच्चे तो गधे, मुर्गे और हाथी तक की मांग करते हैं.

इस सूची में सेलफोन, टैबलेट को भी स्थान दिया गया. कुछ विचित्र बच्चे तो चांद, टाईम मशीन और चुकंदर की भी मांग करते हैं.

एक ‘मां’ की मांग इस सूची में 23 वें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement