scorecardresearch
 

11 दिन बिना सोए रहा 17 साल का लड़का, फिर क्या हुआ?

अजीबोगरीब टैलेंट की वजह से लोग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते रहते हैं. 3 घंटे बर्फ से भरे टैंक में रहना हो या एक उंगली से 129 किलो वजन उठाना, इन लोगों ने ऐसे कारनामों को बखूबी अंजाम दिया है.

Advertisement
X
17 साल का लड़का लगातार 11 दिनों तक जागता रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
17 साल का लड़का लगातार 11 दिनों तक जागता रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1964 में 11 दिन लगातार जगने का बनाया था रिकॉर्ड
  • एक शख्स ने सोडा पीकर बनाया रिकॉर्ड

भीड़ में तो हर कोई चल लेता है, मगर अकेले चलने और नाम बनाने वाले लोगों की बात ही अलग होती है. गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर्स को देखें तो आप पाएंगे कि ये लोग अलग ही मिट्टी के बने हैं. घंटों बर्फ में रहना हो या फिर कई दिन तक बिना सोए. ये लोग ऐसे सभी रिकॉर्ड्स को चुनौती देते रहे हैं जो आम इंसान के लिए नामुमकिन सा लगता है. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे वीयर्ड रिकॉर्ड्स के बारे में...

Advertisement

1. एक उंगली से उठाया 129 किलो वजन
स्टीव कीलर ने 10 जून 2022 को मिड्ल फिंगर से 129.5 kg का वजन उठाकर पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड इन्होंने हेविएस्ट डेडलिफ्ट में बनाया. स्टीव यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले हैं. गिनीज बुक रिकॉर्ड ने घोषणा की कि इस रिकॉर्ड के लिए उन्होंने 6 लोहे की डिस्क यूज की. 8 सेकंड तक डेडलिफ्ट करके उन्होंने रिकॉर्ड बनाया. स्टीव मार्शल आर्टिस्ट हैं और 4 साल से इसकी तैयारी कर रहे थे.

2. सबसे तीखी मिर्च खाकर बनाया रिकॉर्ड
11 दिसंबर 2021 को ग्रीगोरी फैक्टर ने 8.72 सेकंड में 3 कैरोलीना रीपर मिर्च खाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ग्रीगोरी को हमेशा से तीखी मिर्च खाना पसंद था. इस रिकॉर्ड में उनके साथ कई लोगों ने भाग लिया. पहली कोशिश में वह पास नहीं हुए लेकिन दुसरी बार में उन्होंने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके पहले माइक जैक ने यह रिकॉर्ड 9.72 सेकंड में पूरा किया था.

Advertisement

3. दुनिया का सबसे लंबा डॉग
टेक्सास में रहने वाले Zeus ने पिछले साल दुनिया के सबसे लंबे डॉग का खिताब अपने नाम किया था. जीउस 2 साल का है. उसकी हाइट 3 ft 5.18 inch है. वह भूरे और ग्रे कलर का है. गरीट (जीउस की केयरटेकर) का कहना है कि जीउस ज्यादातर समय घर के आसपास घूम कर बिताता है. कई बार उसके आकार को देख कर लोग हैरान भी रह जाते हैं.

4. 3 घंटे बर्फ में रह कर बनाया रिकॉर्ड 
पोलैंड के रहने वाले वालेरजैन रोमनओवसकी ने बिना कपड़ों के 3 घंटे 28 सेकंड बर्फ में रह कर नया रिकॉर्ड बनाया था. इसकी तैयारी वह पिछले 6 महीने से कर रहे थे. ये शख्स हर रोज ठंडे पानी से नहाते और बाहर ठंडे मौसम में घूमते रहते. इन्होंने यह रिकॉर्ड 2020 में बनाया. वालेरजैन की मानें तो बॉडी और दिमाग पर काम करने से उन्हें यह ताकत मिली. 2 घंटे 35 मिनट पर रिकॉर्ड टूट गया था मगर वालेरजैन ने थोड़ी और देर बर्फ में रुकने का फैसला किया.

5. 6.8 सेकंड में सोडा पी कर बनाया रिकॉर्ड
अमेरिका के एक फूड ब्लॉगर ने कुछ सेकंड में एक लीटर सोडा पीने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐरिक बूकर ने जनवरी 2022 में दो नए रिकॉर्ड बना कर अपना नाम गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया. इन्होंने 6.8 सेकंड में माउंटेन डयू पी कर यह रिकॉर्ड बनाया. उसी समय टोमैटो केचप के कैन को कप में डाल कर 1 मिनट 18 सेकंड में खत्म कर दिया. बूकर एक यूट्यूबर भी हैं जो अपने चैनल पर ऐसे ही वीडियो पोस्ट करते हैं.
 
6. 20 साल में कराए 516 बॉडी मॉडिफिकेशन
60 साल के रोल्फ बुचहोल्ज ने 516 बॉडी मॉडिफिकेशन के साथ गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने 268 पिअर्सिंग प्राइवेट पार्टस में कराए हैं. यह सफर 20 साल पहले शुरू हुआ जब 40 साल की उम्र में इन्होंने पहला टैटू बनवाया. इसके बाद ये सिलसिला बढ़ता गया. 158 लिप्स पियर्सिंग के साथ रोल्फ ने मोस्ट बॉडी मॉडिफिकेशन का रिकॉर्ड 2012 में अपने नाम किया था.

Advertisement

7. दुनिया की सबसे लंबी लड़की ने बनाए नए रिकॉर्ड
तुर्की की रुमेयसा गेल्गी ने 3 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. दुनिया में सबसे लंबी लड़की होने के साथ-साथ, उन्होंने सबसे लंबे हाथ, उंगलियां और पीठ के नए रिकॉर्ड दर्ज बनाए. रमेयसा का दायां हाथ 24.93 सेंटीमीटर और बायां हाथ 24.26 सेंटीमीटर लंबा है. यह रिकॉर्ड 2021 में बना. गेल्गी वीवर सिंड्रोम नामक एक बीमारी से जूझ रही हैं जिसमे  शरीर की हड्डियां तेजी से बढ़ती हैं.

8. 11 दिन बिना सोए रहा 17 साल का बच्चा
एक व्यक्ति कितने दिन तक जगा रह सकता है? एक दिन, दो दिन? लेकिन क्या 11 दिनों तक लगातार जगे रहना पॉसिबल है? कैलिफोर्निया के रैन्डी गाडनर ने दिसंबर 1963 में काफी अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह रिकॉर्ड दिसंबर 1963 से जनवरी 1964 तक चला. 17 साल के रैन्डी लगातार 11 दिनों तक जगते रहे. इस दौरान वह 1 मिनट भी नहीं  सोए.

स्कूल के साइंस प्रोजेक्ट के लिए रैन्डी और उनके एक दोस्त को ऐसा करने का ख्याल आया था. इस रिकॉर्ड के खत्म होने के बाद रैन्डी को हल्की थकान महसूस हुई थी. उन्हें खाने का टेस्ट भी आना कम हो गया था. 14 घंटे की नींद के बाद वह बिल्कुल ठीक हो गए. यह देख कर हर कोई हैरान रह गया था कि महज 17 साल का लड़का ऐसा कैसे कर सकता है. हालांकि, जान पर खतरा मानकर 1964 में गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ऐसे स्टन्ट पर रोक लगा दी.

Advertisement
Advertisement