scorecardresearch
 

25 साल की महिला का 14 साल का 'बेटा', फैन्स बोले- गणित समझाओ!

महिला 25 साल की है और उसका बेटा 14 साल का है. ये दावा उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर किया. इसके बाद तो उन्‍हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, महिला ने अपने जवाबों से कई यूजर्स की बोलती बंद कर दी है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो से लिया गया स्‍नैपशॉट (Credit: @courtneyleehewitt/Tiktok)
वायरल वीडियो से लिया गया स्‍नैपशॉट (Credit: @courtneyleehewitt/Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां और बेटे की उम्र में है बहुत कम फासला
  • वीडियो को 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों ने देखा

टिकटॉक वीडियो (TikTok Viral Video) में एक महिला ने दावा किया है कि वह 25 साल की है, उनका बेटा 14 साल का है. वायरल वीडियो में उन्‍होंने अपने 14 साल के बेटे को  'बोनस सन' (Bonus Son) कहा है. 

टिकटॉक पर जो वीडियो उन्‍होंने शेयर किया है, उसमें कहा कि 'कम उम्र की मां' होना उन्‍हें बहुत अच्‍छा लगता है. उन्हें अपने बेटे से काफी प्यार है. 

Advertisement

इस महिला का नाम कर्टनी ली हेविट है. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया, क्‍योंकि उनकी उम्र और उनके बेटे की उम्र में बहुत कम फासला है. कर्टनी ने जो वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, इसमें वह एक रैप सॉन्‍ग को गाती हुई दिख रही हैं.

वीडियो में लिखा है, 'जब आप 25 साल के हुए तो आपका 14 साल का 'बोनस सन' है. हमने पहला वीडियो एक साथ किया है, इसने तहल‍का मचा दिया है'. 


कर्टनी के  इस वीडियो को टिकटॉक पर अब तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. उनके इस वीडियो से कई यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए. वैसे बोनस का आशय 'सौतेले रिश्‍तेदार' के तौर पर भी निकलता है. लेकिन महिला ने ये बात स्‍पष्‍ट पर नहीं की है कि ये उनका सौतेला बेटा है, ऐसे में यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए. 

Advertisement

यूजर्स ने पूछा 'बोनस सन' का क्‍या मतलब? 
कर्टनी ली हेविट का ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ तो इस पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर बोनस सन का मतलब क्‍या होता है? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ' मुझे लगा कि ये आपका असली बेटा होगा. क्‍या ये आपके पास तब आ गया जब आप 11 साल की थीं? वहीं एक यूजर ने तो ये भी कमेंट करते हुए लिख डाला, 'ये गणित समझ नहीं आ रहा है, कोई मुझे समझाये जरा'. 

यूजर्स के कमेंट का दिया जवाब 
वहीं कर्टनी ने इस वीडियो का एक फॉलोअप वीडियो भी बनाया है. जिसमें उन्‍होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं. कर्टनी से एक यूजर ने सवाल पूछा' 'मुझे आपका मतलब समझ नहीं आया कि 'बोनस सन' कहने से आपका मतलब क्‍या है? क्‍या आप इसे विस्‍तार से समझा सकते हैं? 

इस पर कर्टनी ने जवाब दिया, वह बोलीं- ' मैं वीडियो करने के मामले में नई हूं. लेकिन मुझे ये अच्‍छा लग रहा है, मुझे माफ करिएगा अगर आप इसे देखकर निराश हुए हो.' आगे उन्‍होंने कहा, 'मेरे टिकटॉक पर आपका स्‍वागत है'. मैं किसी के सवाल पूछने से व्‍यथित नहीं हूं. 'बोनस मदर' होना कमाया जाता है, वहीं सौतेली मां (Step Mother) वह होती है जो किसी पिता से शादी करती है. उनके इस पोस्‍ट को 2 लाख 32 हजार से अधिक लोगों ने देखा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement