सोशल मीडिया पर एक महिला ने दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें उसके साथ 6 अन्य महिलाएं नजर आ रही हैं. खास बात ये है सभी ने वेडिंग ड्रेस पहन रखी है. महिला का कहना है कि आमतौर पर शादी वाले दिन के बाद इस ड्रेस को कोई नहीं पहनता. इसलिए प्लान बनाया है कि अब शादी वाला गाउन पहनकर बाहर घूमने निकलेंगे. फिलहाल, उसका वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
मामला अमेरिका के टेक्सास का है. वीडियो शेयर करने वाली महिला का नाम एलेक्सिस ह्यूस्टन है. वो शादीशुदा हैं. एलेक्सिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसे अब तक 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के मुताबिक, एलेक्सिस के साथ उनकी 5 बहनें और मां हैं.
वीडियो के कैप्शन में वो लिखती हैं- हमने तय किया है कि हमारे पास जो सबसे महंगी ड्रेसेज हैं और जिसे हम लाइफ में सिर्फ एक बार (शादी वाले दिन) ही पहनते हैं, उसे अब महीने या साल में कम से कम एक बार जरूर पहनेंगे. डिनर के लिए वेडिंग ड्रेस पहनकर हम सब एकसाथ निकले. बहुत मजेदार अनुभव रहा.
एलेक्सिस कहती हैं कि राह चलते लोग हमें देख रहे थे. वो सोच रहे थे कि शादी के जोड़े में महिलाओं का ये ग्रुप कहां जा रहा है. इसके अलावा वो यह भी बताती हैं कि उनकी एक बहन की शादी नहीं हुई है और मां की वेडिंग ड्रेस खो गई थी. इसलिए उन्होंने दूसरे की ड्रेस पहन रखी थी.
इस वाकये को लेकर एलेक्सिस के मां टेरी बोनी ने कहा- मुझे बहुत मजा आया. लोग हमें देखने आ रहे थे. पहले पति या बच्चों के साथ बाहर जाती थी आज बेटियों और बहुओं के साथ घूमने निकली. टेरी ने बताया कि उनके 11 बच्चे (5 बेटे और 6 बेटियां) हैं.
यूजर्स ने एलेक्सिस के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- खूबसूरत वीडियो. दूसरे ने कहा- मां और बेटी का रिश्ता अपने आप में बेहद खास होता है. तीसरे ने लिखा- एक मां जितने अच्छे से अपनी बेटी को समझ सकती है, शायद ही कोई और उसे समझ सकता है. एक अन्य यूजर ने कहा- बेटी, बहू और मां... बढ़िया आइडिया.