scorecardresearch
 

रील बनाने में बेखबर मां, हाईवे पहुंच गई बेटी, वीडियो देख भड़के यूजर्स, बोले-जेल में डालो

रील बनाने के जुनून में कई लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देती हैं. उनका मकसद बस इतना होता है कि उनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए. लेकिन कई बार रील बनाने का यह जुनून उन्हें असल जिंदगी की जिम्मेदारियों से बेखबर कर देता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

Advertisement
X
रील बनाने में इतनी बेखबर हुई मां, बच्ची पहुंची हाईवे पर( Image Credit-@jitu_rajoriya)
रील बनाने में इतनी बेखबर हुई मां, बच्ची पहुंची हाईवे पर( Image Credit-@jitu_rajoriya)

रील बनाने के जुनून में कई लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देती हैं. उनका मकसद बस इतना होता है कि उनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए. लेकिन कई बार रील बनाने का यह जुनून उन्हें असल जिंदगी की जिम्मेदारियों से बेखबर कर देता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को नाराज कर रहा है.

Advertisement

29 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाईवे किनारे जमीन पर कैमरा रखकर रील बना रही है. उसके हाथ में एक और कैमरा है, जिससे वह डांस करते हुए खुद को फिल्मा रही है. महिला के बैकग्राउंड में सफेद जैकेट पहनी नन्ही बच्ची सड़क की ओर जाती नजर आती है. इस दौरान, काली जैकेट पहना एक बच्चा महिला के पास आता है और उसे इशारे से बताता है कि बच्ची सड़क की तरफ जा रही है. यह देखकर महिला तुरंत कैमरा छोड़कर बच्ची की ओर दौड़ती है और उसे पकड़कर वापस कैमरे के पास ले आती है.

देखें वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को देखकर लोग इसे 'खराब पेरेंटिंग' का उदाहरण बता रहे हैं और महिला की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि रील बनाने के चक्कर में कोई इतनी लापरवाह कैसे हो सकता है कि उसे यह भी एहसास न हो कि उसकी बच्ची हाईवे की ओर बढ़ रही है.

Advertisement

क्लिप देखकर क्यों नाराज हुए लोग?

वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने मां की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं. कई लोग 'रील कल्चर' पर भी कटाक्ष कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जिम्मेदारियां भूल गए हैं और अपने बच्चों की भी परवाह नहीं करते. वहीं, एक यूजर ने टिप्पणी की, 'शुक्र करें कि यह घटना भारत में हुई. अगर अमेरिका में होता, तो मां की लापरवाही की वजह से बच्ची की परवरिश का हक सरकार छीन लेती.'

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह रील बनाने का जुनून अब खतरनाक और जानलेवा होता जा रहा है. कई लोगों ने मां की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता करना किसी भी हालत में माफ नहीं किया जा सकता.

Live TV

Advertisement
Advertisement