scorecardresearch
 

महिला ने 'पेन जितनी बड़ी बच्ची' को दिया जन्म! वजन जानकर डॉक्टर हुए हैरान

महिला का कहना है कि बच्ची सिर्फ 650 ग्राम की थी. वह एक पेन जितनी ही बड़ी थी. जन्म के बाद बच्ची को करीब 13 महीने तक ICU में रखना पड़ा. उसे तब अस्पताल से छुट्टी मिली जब वह एक साल से ज्यादा की हो चुकी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने में ही प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म
  • महिला ने सुनाई अपनी कहानी

ब्रिटेन (Britain) में एक महिला (Pregnant Woman) ने 6 महीने में ही एक प्रीमेच्योर बच्ची (Premature Baby) को जन्म दिया. इस बच्ची का वजन सिर्फ 650 ग्राम था, जो साइज में एक पेन (Pen Size Baby) के बराबर थी. बच्ची के जन्म को लेकर उसकी मां ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने अनुभवों को साझा किया है. 

Advertisement

'डेली स्टार' में छपी खबर के मुताबिक, लिवरपूल (Liverpool) की रहने वाली कारेन (Karen) ने साल 2017 में एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची सिर्फ 23 हफ्ते (6 महीने) में ही पैदा हो गई थी. बच्ची प्रीमेच्योर (Premature) थी, उसका साइज एक पेन के बराबर था. 

कारेन ने बताया कि बच्ची के जन्म से पहले उसने एक साल पहले बच्चे को जन्म दिया था. वो 22 हफ्ते में ही पैदा हो गया था. हालांकि, प्रीमेच्योर होने के कारण वो ज्यादा देर जिंदा नहीं रह सका था. बच्चे की मौत के बाद जब कारेन ने जब फिर से प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया तो काफी डरी हुई थी. 

महिला का कहना है कि इस बार जो बच्ची पैदा हुई थी वो सिर्फ 650 ग्राम की थी. वह एक पेन जितनी ही बड़ी थी. जन्म के बाद बच्ची को करीब 13 महीने तक ICU में रखना पड़ा. उसे तब अस्पताल से छुट्टी मिली जब वह एक साल से ज्यादा की हो चुकी थी. हालांकि, बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है और 4 साल की हो चुकी है. 

Advertisement

डॉक्टर्स की बदौलत बच्ची पैदा होने के बाद चुनौतीपूर्ण वक्त से बच निकली. इसके लिए महिला ने 13 महीने अस्पताल में बिताए. कारेन की एक बेटी और बेटा भी है, जो अपनी छोटी बहन को देखकर बेहद खुश हैं. 

Advertisement
Advertisement