अपनी मां की प्रेग्नेंसी की सच्चाई जानकर एक महिला हैरान रह गई. दरअसल, मां, महिला के बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देने वाली हैं. महिला ने इसके बारे में एक वीडियो में बताया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक उनके वीडियो को 38 लाख बार देखा जा चुका है. महिला ने अपनी मां की इस हरकत को ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’ बताया है.
महिला का नाम वैनेसा है. वह अमेरिका की रहनेवाली हैं. उन्होंने बताया कि वह मैक्सिको में छुट्टियां मनाने गई थीं. तब उनका बॉयफ्रेंड घर पर ही था. 24 जून की बात है, इसी दिन अमेरिका में अबॉर्शन बैन कर दिया गया था. वैनेसा ने टिकटॉक वीडियो में कहा- मैं दोस्तों संग मैक्सिको में थी. अबॉर्शन बैन की खबर सुनने के बाद मैं सभी महिलाओं से फोन कर उनका हाल चाल पूछ रही थी.
वैनेसा ने आगे कहा- जब मैंने मां को फोन किया तो वह रोने लगी. मुझे लगा कि अबॉर्शन बैन की वजह से दूसरी महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर मां परेशान होंगी.
हालांकि, वैनेसा को महसूस होने लगा कि मां की परेशानी का कारण अबॉर्शन बैन तो नहीं हो सकता है. दो दिन बाद वैनेसा ने फिर से मां को फोन किया. वह अब भी रोए जा रही थीं. इसके कुछ देर बाद मां ने वैनेसा को बता दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं. यह सुनकर वैनेसा बहुत एक्साइटेड हो गईं. क्योंकि वह दीदी बनने वाली थीं.
लेकिन अगले ही पल वैनेसा को एक बड़ा झटका लगा. मां ने उन्हें बता दिया कि बच्चा उनके बॉयफ्रेंड का है. वैनेसा ने बताया- मैंने मां से दोबारा पूछा, क्योंकि मैं मैक्सिको में थी और नशे में थी. उन्होंने फिर से मेरे बॉयफ्रेंड का नाम लिया.
मां की बातें सुनकर वैनेसा हैरान रह गईं. उन्होंने फोन रखा और तुरंत मां और बॉयफ्रेंड को ब्लॉक कर दिया. वैनेसा ने ट्रिप को बीच में ही छोड़ दिया और घर लौट आईं. वह मां के घर को छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गईं.
घर लौटने के बाद बॉयफ्रेंड ने वैनेसा को मनाने की कई कोशिशें भी की. लेकिन उन्होंने अब तक ना तो बॉयफ्रेंड ना मां से बात की है. वैनेसा की बातें सुनकर लोगों ने मां और बॉयफ्रेंड पर गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा- यह बहुत दर्दनाक है. मैं दोनों को कभी माफ नहीं करूंगी.
दूसरे यूजर ने लिखा- मैं सोच भी नहीं सकती कि अपनी मां ने इतना बड़ा धोखा दिया है. तीसरे ने लिखा- चाहे वह कोई भी हो, फैमिली से सारे रिश्ते तोड़ लो.