scorecardresearch
 

मां को पसंद आ गया बेटी का दूल्हा, करने लगी प्यार, शादी में शामिल होने से किया इनकार

युवती ने कहा कि उसकी मां ने उसे बताया जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली है वो भी उसे पसंद करती है. लड़की ने बताया कि उसकी मां ने स्वीकार किया कि वो भी उसके मंगेतर से प्यार करने लगी थी. युवती ने कहा इसके बाद उसकी जिंदगी तबाह हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां को पसंद आ गया बेटी का दूल्हा
  • महिला करने लगी बेटी के मंगेतर से प्यार
  • शादी में शामिल होने से किया इनकार

एक लड़की दुल्हन बनने से ठीक पहले उस वक्त हैरान रह गई जब उसे पता चला की उसकी मां भी उसके ही मंगेतर को पसंद करती है और उससे प्यार भी करती है. युवती की मां ने इसी वजह से अपनी बेटी की शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया.

Advertisement

दरअसल बिना पहचान जाहिर किए ऑस्ट्रेलिया की एक युवती ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया. युवती ने बताया कि उसकी दुनिया उस वक्त उलट गई जब उसने मां से अपनी शादी में शामिल नहीं होने का कारण पूछा.

युवती ने आगे बताया कि उसकी मां ने उसे बताया जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली है वो भी उसे पसंद करती है. लड़की ने बताया कि उसकी मां ने स्वीकार किया कि वो भी उसके मंगेतर से प्यार करने लगी थी. युवती ने कहा इसके बाद उसकी जिंदगी तबाह हो गई.

युवती ने आगे बताया कि मां के मुंह से यह सुनकर उसका दिल टूट गया. युवती ने कहा मां ने उससे कहा यदि शादी का अवसर भी आया तो वह अपनी इच्छा के मुताबिक चलेगी जिसके परिणामस्वरूप शादी में शामिल नहीं होगी.

Advertisement

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग उस युवती की मां के खिलाफ हो गए. लोगों ने उसके व्यवहार को गलत बताते हुए किसी विशेषज्ञ से उन्हें मिलने की सलाह दी.

इसके बाद युवती ने अपने मंगेतर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो एक अद्भुत व्यक्ति है जिससे वो लगभग दो साल पहले मिली थी. युवती ने लिखा, हमारा वास्तव में प्यारा रिश्ता है और मैं इससे बेहतर साथी की उम्मीद नहीं कर सकती.'

युवती ने बताया कि वो अपने मंगेतर की मौजूदगी में परिवार के घनिष्ठ रिश्तेदारों के साथ पैदल यात्रा और कैंपिंग पर जाती थी. वीकेंड पर उसका मंगेतर कभी कभी उसकी मां के साथ टेनिस खेलता था और इसी दौरान उसकी मां उसे पसंद करने लगी थी.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement