सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में जिस तरह से महिला अपने बच्चे को मौत के मुंह से निकालकर लाई, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. किसी ने महिला को 'सबसे बड़ा योद्धा' बताया तो किसी ने कहा 'मां से बढ़कर कोई नहीं.'
हालांकि, वायरल वीडियो पुराना है. यह वीडियो साल 2019 में सामने आया था. लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो रहा है. 'डेली मेल' के मुताबिक, वीडियो वियतनाम का है, जहां एक बाइक पर तीन लोग कहीं जा रहे होते हैं.
महिला अपने बच्चे के साथ पीछे बैठी होती है, जबकि एक शख्स बाइक चला रहा होता है. तभी बीच सड़क पर बाइक को एक कार टक्कर मार देती है, जिससे बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और महिला अपने बच्चे के साथ नीचे गिर जाती है.
That saving was perfect 😯 pic.twitter.com/z3MMpJ0v9K
— Vibe 10k ? (@vibeforvids) April 24, 2022
इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक आ जाता है. महिला का बच्चा ट्रक के नीचे आने ही वाला था कि वो झपट्टा मारकर उसे खींच लेती है. ट्रक आगे निकल जाता है और बच्चे की जान बच जाती है. वहीं बाइक चला रहे शख्स को कुछ दूर आगे जाने के बाद आभास होता कि पीछे बैठे दो लोग गिर गए हैं.
पलक झपकते ही एक्शन में आई मां
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पलक झपकते ही मां एक्शन में आ गई और अपने बच्चे को ट्रक से कुचलने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स महिला की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'ये चमत्कार है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'महिला का रिएक्शन बिजली की तरह तेज था.'
इस दुनिया में सबसे वादा योद्धा माँ होती है https://t.co/BUpZVo0weh
— giriraj dhakad (@girirajdhakad) April 27, 2022
🙏Is Duniya me Subse Bara Yodha😎❤Maa Hoti Hoti h Nobody Bigger Than❤😎Mom🙏🏻 https://t.co/N2C1isVlpY
— Rohit Khanna@gmai.com (@RohitKhannagma2) April 28, 2022
50 लाख लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर @vibeforvids अकाउंट से हाल ही में शेयर किया गया है. जिसे 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 34 हजार से अधिक रीट्वीट्स भी मिले हैं.
सच ही कहा है, माँ से बढ़कर कोई नहीं । https://t.co/i7t5v6ubN9
— राजन सिंह राजा (@RSRaja291976) April 27, 2022
Mother of the century. https://t.co/zx7FegAlJO
— Farah Sultan🦋 (@FarahSultan10) April 26, 2022
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय#Salute https://t.co/5ijWQCljtF
— Dhananjay Tiwari (@All4Dhananjay) April 26, 2022