scorecardresearch
 

आइसक्रीम वाले ने बेटी से की चालाकी तो मां ने लिया ऐसा बदला, धंधा ही चौपट कर दिया

एक महिला ने उसकी बेटी के साथ चालाकी करने वाले आइसक्रीम वाले से जो बदला लिया वह उसे जिंदगीभर याद रखेगा. महिला ने कुछ ऐसा किया कि उसका धंधा ही चौपट हो गया.

Advertisement
X
फोटो - Getty Image
फोटो - Getty Image

अक्सर जब छोटे बच्चे दुकानों पर कोई सामान खरीदने जाते हैं तो कुछ चालाक दुकानदार उन्हें बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. एक छोटी बच्ची के साथ एक आइसक्रीम वाले ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन इसके बाद बच्ची की मां ने इसका बदला लेते हुए जो किया वह दिलचस्प था. महिला ने नाम जाहिर किए बिना रेडिट पर पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए. साथ ही कई लोगों ने कहा कि ये तुमने बिल्कुल ठीक किया.

Advertisement

'आइसक्रीम वाले ने बेटी से की चालाकी'

महिला ने रेडिट पर लिखा- मेरी बच्ची घर के बाहर आइसक्रीम लेने गई. वह जब इसे लेकर वापस आई तो उदास थी. मैंने पूछा क्या हुआ तो उसने लॉलीपॉप दिखाकर कहा- आइसक्रीम वाले ने चेंज पैसे वापस देने की जगह लॉलीपॉप दे दिया  और मेरी बात सुने बिना आगे बढ़ गया. दरअसल, मेरी बच्ची को लॉलीपॉप बिल्कुल पसंद नहीं है और उसे जबरदस्ती पैसों की जगह चालाकी से लॉलीपॉप दे दिया गया था. 

'ढेर सारी आइसक्रीम खरीदकर स्टॉक कर ली'

महिला के आगे कहा- इस आइसक्रीम वाले ने मेरी बेटी से जो धोखा किया था उसके लिए मुझे बदला लेना था. ऐसे में मैं एक दूसरी आइसक्रीम की शॉप पर पहुंची और वहां से मैंने ढेर सारी आइसक्रीम खरीद ली. अगले कुछ हफ्तों तक अपनी बेटी से हाथों से मैंने वो आइसक्रीम आस पास के सभी बच्चों को दिलवाई तो उसके नए दोस्त भी बन गए. साथ ही आइसक्रीम मिल ही रही थी तो इलाके के बच्चों ने उस धोखेबाज आइसक्रीम वाले से आइसक्रीम लेना छोड़ दिया था और अगले कई दिनों तक उसकी बिक्री प्रभावित रही.

Advertisement

चौपट कर दिया आइसक्रीम वाले का धंधा

उसने आगे लिखा- मेरी सारी आइसक्रीम खत्म होने के बाद पड़ोसियों ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया. सारे बच्चों के लिए कभी कोई स्नैक्स ले आता तो कभी कोई. इससे आइसक्रीम वाले का पूरा धंधा ही चौपट हो गया. महिला के इस पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने लिखा- सही किया आपने, मासूम बच्चों का ठगने वाले के साथ ऐसा ही होना चाहिए. एक अन्य ने लिखा- अरे अब उसे माफ भी कर दो भूल जाओ.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement