scorecardresearch
 

1100 रुपये के ड्रग्स के लिए मां ने कराया बेटी का रेप, खून में सनी मिली 3 साल की मासूम की लाश

एक मां ने ड्रग्स के लिए अपनी ही बच्ची के साथ जो किया वो हैरान कर देता है. दरअसल उसने महज 1100 रुपये के ड्रग्स के लिए अपनी 3 साल की बच्ची को ड्रग डीलर को बेच दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ और जांच में पाया गया कि बच्ची के साथ रेप भी हुआ है.

Advertisement
X
ड्रग्स के लिए मां ने बेटी के बेचा
ड्रग्स के लिए मां ने बेटी के बेचा

बच्चे अपनी मां के साए में सबसे ज्यादा महफूज होते हैं. एक मां किसी भी हाल में अपने बच्चे पर आंच भी नहीं आने देती, इसीलिए मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. लेकिन हाल में एक मां ने कुछ ऐसा किया कि ममता दागदार हो गई. ओरेलिया सेलिनाज नाम की 42 साल की महिला ने अपनी तीन साल की बच्ची को लगभग (100,000 Paraguayan Guarani- £11) 1100 रुपये के ड्रग्स के लिए बेच दिया. मामला दक्षिण अमेरिका के पैराग्वे का है.

Advertisement

घर में मिली मासूम की खून में सनी लाश

हैरानी की बात है कि बच्ची की मां सेलिनाज अच्छी तरह जानती थी कि बच्ची को खरीदने वाला व्यक्ति उसके साथ रेप करेगा. मामला तब सामने आया जब 3 साल की लूज मैडा की बुरी तरह से खून में सना क्षत-विक्षत लाश 22 अप्रैल को बंजर पड़े घर में कमीज में लिपटी मिली. 

सेलिनाज को जान से मार देती गुस्साई भीड़ 

जब मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ओरेलिया को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो पैराग्वे के पेड्रो जुआन कैबलेरो में गुस्साई भीड़ ने ऑरेलिया सेलिनास पर हमला कर दिया और उसे मारने की कोशिश की. अगर पुलिस ने बीच बचाव न किया होता तो भीड़ सेलिनाज तो मार डालती. पुलिस ने बताया कि जब महिला से पहली बार पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि लूज रात को अपने बिस्तर से गायब हो गई थी, लेकिन जब उसका उसके घर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज से सामना कराया गया, तो उसने मान लिया कि उसने अपनी बेटी को ड्रग्स के लिए बेच दिया था.

Advertisement

1100 रुपये की ड्रग्स के लिए बेच दी मासूम बेटी

सेलिनास को अपनी बेटी के बदले में  (100,000 परागुआयन गुआरानी - लगभग £11) 1100 रुपये के क्रैक कोकीन के 30 टुकड़े मिले थे. सामने आए सीसीटीवी क्लिप में, सेलिनास के ड्रग डीलर बॉयफ्रेंड को छोटी लड़की को उसके घर से दूर ले जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में वह छटपटाती बच्ची को लगातार थप्पड़ भी मार रहा है.

3 साल की मासूम के रेप के बाद हत्या

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ड्रग डीलर ने लूज की हत्या की बात मान ली. जांच में मालूम हुआ कि बच्ची के साथ रेप भी हुआ था और उसकी मौत दम घुटने से हुई है.

पहले ड्रग्स के लिए कराया था दूसरी बेटी का रेप

फिलहाल सेलिनास और उसके ब्वायफ्रेंड दोनों को हत्या में शामिल अन्य 17 वर्षीय लड़के के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सेलिनाज जांच के दौरान भी ड्रग्स के नशे में थी और एक बार अपनी बेटी के लिए इमोश्नल भी हो गई. जांच में मालूम हुआ कि सेलिनाज ने इससे पहले ड्रग्स के बदले एक व्यक्ति से अपनी दूसरी 12  साल की बेटी का रेप भी करवाया था. 

नशे की लत में 10 माह के मासूम को टॉर्चर और हत्या

Advertisement

नशे की लत में अपने ही बच्चे से हैवानियत का ये कोई पहला मामला नहीं बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. कुछ समय पहले आई खबर में ब्रिटेन के नशे के आदी एक मां-बाप ने 39 दिन तक अपने 10 माह के बच्चे को इस कदर टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. उसे शरीर में कुल 130 घाव थे जिसमें से 57 तो फ्रैक्चर ही थे. अजीब बात ये है कि बच्चे की मौत के एक घंटे के भीतर ही उसके मां बाप को हंसी मजाक करते देखा गया और इस दौरान वे लोग बच्चे की पुशचेयर को ऑनलाइन बेचने की बात कर रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement