MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. ताजा रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अपनी जीत से भाजपा ने तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है. वहीं जिस तरह मध्य प्रदेश में भाजपा ने पुनः वापसी की है, माना यही जा रहा है शिवराज सिंह चौहान अब भी लोगों की पहली पसंद हैं.
रुझानों को देखकर कार्यकर्ताओं से लेकर आम जन मानस तक भले ही सबकी अपनी अलग राय और विश्लेषण हो, लेकिन इस चुनाव से लोगों की कमाई भी खूब हुई है. अपनी पसंद के हिसाब से लोगों ने पार्टियों और कैंडिडेट्स पर दांव लगाया था. इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय ने 1 लाख रुपये जीत लिए हैं.
Update: नीरज मालवीय एक लाख रुपए जीत गया है pic.twitter.com/QaBll0C3hh
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 3, 2023
अभी बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक स्टाम्प पेपर वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी और कांग्रेस की जीत-हार को लेकर दो लोगों ने 1 लाख रुपये की शर्त लगाई थी. मामले में दिलचस्प ये था कि 50 रुपये के शपथ पत्र पर लगाई गई इस शर्त में 5 गवाह भी शामिल किए गए थे. शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था .
बताते चलें कि 22 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच 1 लाख रुपये की शर्त लगी थी. भालवी जो कि पूर्व सरपंच हैं का मानना था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी, जबकि नीरज मालवीय नाम का शख्स बीजेपी के पाले में था. शपथ पत्र का अवलोकन करें तो शर्त लगाने वाले नीरज मालवीय और धनीराम भलावी ने अपने-अपने चेक साइन करके एक गवाह अमित पांडे के पास जमा कर दिए हैं. शर्त के मुताबिक दोनों में जो भी जीतेगा, अपना चेक अमित पांडे से प्राप्त कर लेगा.
अब जबकि नीरज नाम का शख्स ये शर्त जीत गया है, तो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. लोग हैरत में हैं कि चुनाव में एक पार्टी की जीत दूसरी पार्टी की हार ने एक आम से व्यक्ति को लखपति बना दिया है.