scorecardresearch
 

MP चुनाव ने एक आम आदमी को बनाया लखपति, वायरल हुआ स्टाम्प पेपर

MP Assembly Election 2023: अभी बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक 50 रुपए का शपथपत्र वायरल हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश में परिणाम क्या होंगे इसपर दो लोगों के बीच एक लाख रुपए की शर्त लगी थी. इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के बीजेपी समर्थक नीरज मालवीय ने 1 लाख रुपए जीत लिए हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी इसे लेकर वहां लोगों के बीच शर्तें भी खूब लगी थीं
मध्य प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी इसे लेकर वहां लोगों के बीच शर्तें भी खूब लगी थीं

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. ताजा रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अपनी जीत से भाजपा ने तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है. वहीं जिस तरह मध्य प्रदेश में भाजपा ने पुनः वापसी की है, माना यही जा रहा है शिवराज सिंह चौहान अब भी लोगों की पहली पसंद हैं. 

Advertisement

रुझानों को देखकर कार्यकर्ताओं से लेकर आम जन मानस तक भले ही सबकी अपनी अलग राय और विश्लेषण हो, लेकिन इस चुनाव से लोगों की कमाई भी खूब हुई है. अपनी पसंद के हिसाब से लोगों ने पार्टियों और कैंडिडेट्स पर दांव लगाया था. इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय ने 1 लाख रुपये जीत लिए हैं.

अभी बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक स्टाम्प पेपर वायरल हुआ था जिसमें बीजेपी और कांग्रेस की जीत-हार को लेकर दो लोगों ने 1 लाख रुपये की शर्त लगाई थी. मामले में दिलचस्प ये था कि 50 रुपये के शपथ पत्र पर लगाई गई इस शर्त में 5 गवाह भी शामिल किए गए थे. शपथ पत्र में एक पक्ष ने कांग्रेस तो दूसरे ने सूबे में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था .

Advertisement

बताते चलें कि 22 नवंबर को छिंदवाड़ा जिले के नीरज मालवीय और धनीराम भलावी के बीच 1 लाख रुपये की शर्त लगी थी. भालवी जो कि पूर्व सरपंच हैं का मानना था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी, जबकि नीरज मालवीय नाम का शख्स बीजेपी के पाले में था. शपथ पत्र का अवलोकन करें तो शर्त लगाने वाले नीरज मालवीय और धनीराम भलावी ने अपने-अपने चेक साइन करके एक गवाह अमित पांडे के पास जमा कर दिए हैं. शर्त के मुताबिक दोनों में जो भी जीतेगा, अपना चेक अमित पांडे से प्राप्त कर लेगा. 

अब जबकि नीरज नाम का शख्स ये शर्त जीत गया है, तो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. लोग हैरत में हैं कि चुनाव में एक पार्टी की जीत दूसरी पार्टी की हार ने एक आम से व्यक्ति को लखपति बना दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement