मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां एक स्कूल में बोरिंग मशीन से पानी निकालने के लिए खुदाई हुई तो उसमें पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगी.
पन्ना जिले में माध्यमिक स्कूल झुमटा में पीने के लिए पानी निकालने के लिए विद्यालय द्वारा शासकीय राशि से बोरवेल कराया जा रहा था. उस समय वहां हड़कंप मच गया जब बोरिंग मशीन द्वारा लगभग 50 फीट की खुदाई होने के बाद पानी की जगह अचानक आग की लपटें निकलने लगी. देखते ही देखते भयानक आग लगने से मशीन जलने लग गई.
फायर ब्रिगेड को आना पड़ा
इसको देखकर आसपास हुजूम लग गया. तत्काल स्थानीय लोगों ने गुनौर पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड द्वारा बोरिंग मशीन में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग और बढ़ने लगी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
एसडीओपी पीयूष मिश्रा का कहना है कि कथित तौर पर उक्त स्थान पर या तो कोई गैस का भंडार है या फिर पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है जिसके कारण आग की लपटें निकल रही हैं. फिलहाल, संबंधित बोर खनन स्थान पर कौन सी प्राकृतिक गैस उपलब्ध है, जिसके कारण आग लगी है, जांच उपरांत ही यह पता चल सकेगा. हालांकि, पूरी घटना में किसी के घायल होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.