मध्यप्रदेश के खरगोन नगर पालिका का नाम 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हो गया है और वो भी एकदम अनोखे आयोजन के लिए. जी हां, बुधवार को खरगोन नगर पालिका की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में खरगोन के 2 हजार लोगों ने एक साथ डस्टबिन से कचरा गारबेज ट्रक में डाला जो कि एक रिकॉर्ड है.
पोर्न देखने के मामले में भारतीय महिलाएं नं.1
इस मौके पर 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के साउथ-ईस्ट एशिया हेड मनीष विश्नोई भी मौजूद थे. बुधवार को खरगोन की आम जनता और स्कूली छात्रों ने पहले तो गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखा और कतार में खड़े हो गए. फिर जैसे-जैसे गारबेज ट्रक आगे बढ़ता गया सब उसमें कचरा डालते गए. 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' की टीम ने पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.
...जब बाबा रामदेव ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को दी पटखनी
आयोजन के आखिर में 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के साउथ-ईस्ट एशिया हेड मनीष विश्नोई ने रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए खरगोन नगर पालिका के सीएमओ को रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया और इसके साथ ही खरगोन नगर पालिका का नाम 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हो गया.