scorecardresearch
 

कपल ने MRI मशीन में बनाए थे संबंध, तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर एक MRI रिपोर्ट के फोटोज वायरल हो रहे हैं. दरअसल, एक कपल ने MRI मशीन के भीतर सेक्स किया था ताकि रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक, सेक्स के दौरान इंसान के शरीर में होने वाले बदलाव को समझ सकें. इस एक्सपेरिमेंट को 1991-1999 में किया गया था. 1999 में मेडिकल जर्नल में रिपोर्ट पब्लिश हुई थी.

Advertisement
X
MRI मशीन में कपल ने किया था सेक्स (Credit- BMJ)
MRI मशीन में कपल ने किया था सेक्स (Credit- BMJ)

सेक्स के दौरान इंसान के शरीर में क्या-क्या बदलाव होते हैं? इस विषय पर किए गए एक एक्सपेरिमेंट की तस्वीरें टिकटॉक पर वायरल हो रही हैं. असल में कई साल पहले वैज्ञानिकों ने ये स्टडी की थी. स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने तय किया था कि कपल, MRI मशीन के भीतर संबंध बनाएंगे.

Advertisement

यह स्टडी असल में 1991-1999 के बीच की गई थी. इस एक्सपेरिमेंट में इडा सबेलिस और उनके बॉयफ्रेंड जुप ने हिस्सा लिया था. इडा ने बताया कि उन्होंने तब उनके बेस्ट फ्रेंड के पार्टनर रहे पेक के कहने पर एक्सपेरिमेंट में भाग लिया था.

इडा महिला अधिकारों की भी एक बड़ी कैंपेनर थी और वह मेडिकल इंडस्ट्री में महिलाओं के शरीर के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में मदद करना चाहती थीं. एक्सपेरिमेंट के लिए कपल ने MRI मशीन में सेक्स किया. एम्स्टर्डम के Vrije University में ऑर्गेनाइजेशनल एंथ्रोपोलॉजी की प्रोफेसर इडा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने स्पूनिंग पोजीशन में सेक्स किया.

इस एक्सपेरिमेंट से सबसे खास खोज यह हुई कि महिलाओं का प्राइवेट पार्ट एक सीधा टनल की तरह नहीं होता है. बहुत लंबे समय तक यह बातें चली आ रही थीं कि महिलाओं का प्राइवेट पार्ट सीधा होता है. यहां तक कि 1942 के लियोनार्डो दा विंची की फेमस पेंटिंग में भी प्राइवेट पार्ट को सीधा सिलेंडर दिखाया गया था.

Advertisement

लेकिन MRI रिपोर्ट से ये बातें सामने आईं कि पुरुषों का प्राइवेट पार्ट, बूमरैंग के आकार का होता है.

इस स्टडी को फॉर्मली इडा और पेक ने साल 1991 से 1999 के बीच किया था. इस एक्सपेरिमेंट के नतीजे ब्रिटिश मेडिकल जरनल में भी प्रकाशित किया गया था. इस एक्सपेरिमेंट में इडा के अलावा 18 साल से ज्यादा की उम्र के कई कपल ने हिस्सा लिया था.

शोध के नतीजे ब्रिटिश मेडिकल जरनल में 24 दिसंबर 1999 को प्रकाशित किया गया था. साल 2019 में इस आर्टिकल के प्रकाशन के 20 साल पूरे होने पर ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने फिर से इस आर्टिकल के हिस्से को पब्लिश किया था.

अब टिकटॉक पर इसकी फोटोज फिर से वायरल हो रही हैं. एक्सपेरिमेंट के 30 साल हो जाने के बाद भी इसके फोटोज इतने पावरफुल हैं कि इससे जुड़ी छोटी-छोटी चीजों के बारे में जानने के लिए टिकटॉक यूजर्स काफी उत्सुक दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- MRI मशीन में दो लोग कैसे फिट हो सकते हैं? दूसरे ने लिखा- मुझे नहीं पता इस जानकारी का क्या करना है. लेकिन धन्यवाद. तीसरे ने लिखा- सच कहूं तो ये बहुत वाइल्ड है.

Advertisement
Advertisement