इंगलैंड के हडर्सफील्ड की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसे लोगों के लिए गर्भधारण करना अच्छा लगता है. 33 साल की लॉरा मैकार्थी के खुद के चार बच्चे हैं और वह उन लोगों की मदद करती हैं जो गर्भधारण करने में असमर्थ हैं. सरोगेट मदर के रूप में वह 5 बच्चों को जन्म दे चुकी है.
'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, लॉरा पहली बार सरोगेट मदर 11 साल पहले बनी थीं. उस समय उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था. हाल ही में 8 महीने पहले उन्होंने एक परिवार के ट्विन्स को जन्म दिया.
बता दें, सरोगेसी में कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराए पर ले सकता है. सरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिए किसी दूसरे कपल के लिए गर्भवती होती है. लॉरा के केस में एग्स और स्पर्म दोनों को उसकी कोख में रखा जाता है, जिसके कारण बच्चा आनुवंशिक रूप से लॉरा का नहीं होता.
लॉरा ने ExaminerLive में दिए एक इंटरव्यू में बताया, ''मुझे मां बनना बहुत पसंद है. क्योंकि ये दुनिया की सबसे अच्छा काम है. मैं लोगों के बच्चों को अपने गर्भ में पालकर उनके सपनों को पूरा करती हूं. और ऐसा करने में मुझे बहुत खुशी होती है.'' वह यह भी कहती हैं कि वह सरोगेसी के बारे में गलत धारणाओं को खत्म करना चाहती हैं.
लॉरा ने बताया कि उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम देखने के बाद सरोगेट मां बनने का फैसला किया था. उस समय उनके खुद के दो बच्चे भी थे. उन्होंने कहा, ''ऐसा करके मुझे बहुत सारे कपल्स का प्यार मिलता है. और उस समय मुझे महसूस होता है कि मैं कितनी लकी हूं जो मुझे लोगों की मदद करने का मौका मिल रहा है.''
उन्होंने बताया कि अब तक वह 9 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. इनमें से 5 बच्चों को उन्होंने सरोगेसी के जरिए जन्म दिया है. जबकि 4 बच्चे उनके खुद के हैं. अब वह एक और बच्चे को भी जन्म देना चाहती हैं. हालांकि वह अभी गर्भवती नहीं हैं. उन्होंने बताया, ''लोगों को लगता है कि सरोगेट मां को बहुत सारा पैसा मिलता है. लेकिन ऐसा नहीं है. यूके में ऐसा कानून है कि आप सरोगेसी के लिए सिर्फ उतनी ही रकम दे सकते हैं जितनी जरूरी होती है.''
बता दें, सरोगेसी से बच्चा पैदा करने के पीछे कई वजहें होती हैं. जैसे कि अगर कपल के अपने बच्चे नहीं हो पा रहे हों, गर्भधारण से महिला की जान को खतरा या अन्य दिक्कतें होने की आशंका है या फिर कोई महिला खुद बच्चा पैदा ना करना चाह रही हो. जो औरत अपनी कोख में दूसरे का बच्चा पालती है, वो सरोगेट मदर कहलाती है. सरोगेसी में एक महिला और बच्चे की चाह रखने वाले कपल के बीच एक एग्रीमेंट किया जाता है. इसके तहत, इस प्रेग्नेंसी से पैदा होने वाले बच्चे के कानूनन माता-पिता वो कपल ही होते हैं, जिन्होंने सरोगेसी कराई है.