मुंबई के डॉक्टर्स ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कारनामा कर दिखाया है. मुंबई के सर जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सर्जरी कर 17 साल के लड़के के मुंह से 232 दांत निकाले हैं.
अशिक गवई के पिता सुरेश गवई ने बताया, जून महीने में दाएं जबड़े में सूजन की शिकायत हुई. इसके चलते अशिक को दर्द तो नहीं था पर चेहरे की बनावट बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टर इस बीमारी को समझ ही नहीं पा रहे थे. हम करीब 5 अस्पतालों में गए. एक्स-रे में जबड़े में अतिरिक्त दांत तो दिखे लेकिन कोई भी अस्पताल इलाज के लिए तैयार नहीं हुआ.
सुरेश गवई महाराष्ट्र के बुलधाना जिले के भूमिहीन मजदूर हैं. सुरेश की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. सुरेश बेटे के इलाज के लिए औरंगाबाद से मुंबई के जेजे अस्पताल आए. जहां अस्पताल के डॉक्टर अशिक के इलाज के लिए तैयार हो गए.
जेजे अस्पताल की इएनटी सर्जन डॉ वंदना थोरवोडे ने बताया, अशिक की मेडिकल रिपोर्ट देखने पर हमें पता चला कि अशिक के मुंह में अतिरिक्त दांत हैं. लेकिन इन दांतों की संख्या के बारे में हमें पूरी तरह पता नहीं था. जब हमने सर्जरी करनी शुरू की तब हमें पता चला कि अशिक के मुंह में 232 दांत थे.
डॉ सुनंदा ने बताया, 6 घंटे लंबे चले इस अॉपरेशन में दांत इतने कठोर थे कि उन्हें निकालने के लिए हमें मेडिकल हथौड़े का इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन ये अच्छा रहा कि हमें जबड़े को रिकंस्ट्रक्ट नहीं करना पड़ा.