scorecardresearch
 

शान से फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

सौरभ तिवारी की आकषर्क अर्धशतकीय पारी और कीरोन पोलार्ड के आलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से करारी शिकस्त देकर बड़ी शान के साथ पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X

सौरभ तिवारी की आकषर्क अर्धशतकीय पारी और कीरोन पोलार्ड के आलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से करारी शिकस्त देकर बड़ी शान के साथ पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement

लीग चरण में सर्वाधिक अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची मुंबई की टीम बल्लेबाजी के दौरान पहले 10 ओवर में गहरे संकट में थी लेकिन जब से तिवारी और पोलार्ड ने पासा उसकी तरफ पलटा तो फिर मैच में सिर्फ उसी का दबदबा रहा. मुंबई ने चोटी के चार विकेट 77 रन पर गंवा दिये थे लेकिन तिवारी और पोलार्ड ने अंतिम पांच ओवरों में 77 रन ठोक दिये जो निर्णायक साबित हुए.

तिवारी ने 31 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 52 और पोलार्ड ने 13 गेंद पर नाबाद 33 रन ठोके जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है. तिवारी ने इससे पहले अंबाती रायुडु (38 गेंद पर 40 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने पांच विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया और चार ओवर में 17 देकर मध्यक्रम के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये जिससे रायल चैलेंजर्स की टीम नौ विकेट पर 149 रन तक ही सीमित रही.

Advertisement

रायुडु ने विकेट के पीछे भी अच्छा काम किया और तीन शिकार किये जबकि लेसिथ मालिंगा और हरभजन ने दो-दो विकेट लेकर बराबर का योगदान दिया. बैंगलोर की तरफ से रोस टेलर ने सर्वाधिक नाबाद 31 रन बनाये. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम अब 25 अप्रैल को होने वाले फाइनल में डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी.

{mospagebreak}

मुंबई इंडियंस की पारी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्‍य रखा है. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर का बल्‍ला तो नहीं चला लेकिन सौरभ तिवारी, रायडू और पोलार्ड ने टीम को अच्‍छे स्‍कोर तक ले जाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई.

सौरभ तिवारी ने एक बार फिर खुद को साबित किया और अर्द्धशतकीय पारी खेली. रायडु ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 40 रनों की महत्‍वपूर्ण पारी खेली. पांचवें विकेट के रूप में रायडू के आउट होने के बाद बल्‍लेबाजी करने आए पोलार्ड ने धुआंधार बल्‍लेबाजी करते हुए केवल 13 गेंदों में 33 रन बना डाले. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका और 3 छक्‍के लगाए.

Advertisement

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट डुमिनी के रूप में गिरा. डुमिनी केवल 3 रन बनाकर अनिल कुंबले का शिकार बने. अभिषेक नायर के रूप में मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. नायर ने 22 रन बनाए. केविन पीटरसन की गेंद पर प्रवीण कुमार ने नायर का कैच लपका. शिखर धवन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह मुंबई का दूसरा विकेट गिरा. धवन ने 12 रन बनाए. {mospagebreak}

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस का पहला विकेट जल्‍दी ही गिर गया. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के कप्‍तान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के बल्‍ले ने इस बार उनका साथ नहीं दिया और वो केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. तेंदुलकर ने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए. डेल स्‍टेन की गेंद पर टेलर ने तेंदुलकर का कैच लपका.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल-3 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है.

पहले दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बैंगलोर में हाने वाले थे लेकिन वहां स्‍टेडियम के बाहर हुए धमाके के बाद दोनों मैचों को मुंबई स्‍थानां‍तरित कर दिया गया था.

इस टूर्नामेंट में मुंबई की टीम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा है और इस मैच में भी उसका पलड़ा निश्चित रूप से भारी रहेगा लेकिन बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम भी कम नहीं है. बैंगलोर की ओर से जैक्‍स कॅलिस जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे हैं. 2009 में बैंगलोर की टीम ने फाइनल मैच भी खेला था और इस बार भी वो फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी.

Advertisement

मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच खेलने वाली टीम में दो बदलाव किये हैं. तेंदुलकर, जहीर खान, हरभजन सिंह, लेसिथ मालिंगा, कीरोन पोलार्ड और अभिषेक नायर की टीम में वापसी हुई है. बैंगलोर की टीम ने एक बदलाव किया है और पंकज सिंह की जगह प्रवीण कुमार को टीम में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement