मुंबई में दो लड़कियों को बाइक पर बिठाकर स्टंट करने वाला लड़का गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने रविवार को उसकी गिरफ्तारी की. वहीं बाइक पर सवार दोनों लड़कियों की तलाश जारी है. मामला तब सामने आया, जब सोशल एक्टिविस्ट मुश्ताक अंसारी ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर किया. उन्होंने Pothole Warriors नाम के ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दिया था. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुंबई पुलिस ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने फैयाज कादरी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसका दो लड़कियों के साथ बाइक पर किए गए स्टंट का वीडियो वायरल हो गया था. आरोपी को बीकेसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ये घटना हुई है.' वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे तेज रफ्तार में बाइक चलाकर स्टंट कर रहा है. एक लड़की उसके आगे बैठी है, जबकि दूसरी लड़की पीछे बैठी है. इसके साथ ही एक फिल्म का डायलॉग सुनाई देता है. घटना का पता चलते ही शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने बीकेसी पुलिस स्टेशन में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज की थी.
A case has been registered with BKC Police Station. Investigation into identifying the accused is underway.
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) March 31, 2023
If anyone has any information about persons in this video, you can DM us directly. https://t.co/CWGoqzSuaP
पहले से आरोपी के खिलाफ दर्ज थे मामले
इस मामले में जोन 8 के डिप्टी कमिश्नर दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी की पहचान वडाला के रहने वाले फैयाज अहमद अजीमुल्ला कादरी (24) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, 'उसके खिलाफ वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन और अंटोप हिल पुलिस स्टेशन में भी पहले से मामले दर्ज हैं. वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने घर का पता बदल रहा था. अब पुलिस ने उसे उसके वर्तमान पते साकीनाका से गिरफ्तार किया है.' गेदाम ने कहा कि मामले में जांच जारी है. साथ ही सह आरोपी लड़कियों की पहचान करने की कोशिश भी हो रही है.