scorecardresearch
 

कभी थे स्विगी के डिलीवरी बॉय, आज हैं सुपर मॉडल... 2 साल में यूं बदली किस्मत!

कहते हैं कि वक्त बदलने पर इंसान का अंदाज और चाल-ढाल भी बदल जाती है. सितारों का जरा सा हेर-फेर इंसान को अर्श से फर्श पर या फर्श से अर्श पर भी पहुंचा सकता है. बस, इंसान को कभी हौसला नहीं हारना चाहिए.

Advertisement
X
(Photos: Sahil Singh/Instagram)
(Photos: Sahil Singh/Instagram)

कहते हैं कि वक्त बदलने पर इंसान का अंदाज और चाल-ढाल भी बदल जाती है. सितारों का जरा सा हेर-फेर इंसान को अर्श से फर्श पर या फर्श से अर्श पर भी पहुंचा सकता है. बस, इंसान को कभी हौसला नहीं हारना चाहिए. मेहनत और हिम्मत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी वायरल हो रही है, जहां स्विगी के एक डिलीवरी बॉय के ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा हो रही है. दरअसल, कहानी यह है कि स्विगी का यह डिलीवरी बॉय अब एक फेमस फैशन मॉडल बन चुका है.

ये कहानी है मुंबई के साहिल सिंह की. जिन्होंने एक वक्त स्विगी डिलीवरी बॉय के तौर पर भी काम किया. फैशन मॉडल बनने तक का सफर तय किया. इस कहानी ने उन लोगों को भी इंस्पायर किया जो अपने सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. साहिल ने अपनी कहानी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिये से शेयर की, जिसे 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

देखें पोस्ट

वीडियो के कैप्शन के अनुसार, साहिल ने दो साल तक स्विगी डिलीवरी बॉय के तौर में काम किया. महाराष्ट्र में बर्गर किंग के एक आउटलेट में एक साल तक शेफ के रूप में भी कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने आठ महीने तक एक किराना स्टोर में भी काम किया था. आखिर में उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी दिलाई.

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

साहिल के पोस्ट के बाद कमेंट में उन्हें इस मुकाम को हासिल करने के लिए बधाई दी जा रही है. कई लोगों ने लिखा कि साहिल की कहानी ने उन्हें भी अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया.

वहीं कुछ लोगों ने लिखा की -कड़ी मेहनत का फल एक ना एक दिन मिलता ही है. इंसान जो ठान लें, तो उसे सफलता जरूर ही मिलेगी. किसी ने कहा की अगर खुद पर भरोसा और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement