मुंबई के समंदर में पानी के दो जहाजों के आपस में टकराने के बाद उनसे डीजल तेजी से फैल रहा है, जिसका मछलियों पर भी असर का संदेह जताया जा रहा है.
दो दिन पहले हार्बर में दो जहाजों की टक्कर से समंदर में तेल बह रहा था, लेकिन अब पता चला है इस जहाज में केमिकल भी भरा हुआ है. यह केमिकल गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर उतारा जाना था.
मतलब ये कि अगर ये केमिकल समुद्र के पानी में घुल गया तो बड़े पैमाने पर पर्यावरण का नुकसान हो सकता है. जहाज लगातार डूब रहा है. बीएमसी ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक मछलियां खाने से बचें. क्योंकि मछलियों में भी इन केमिकल और तेल का प्रदूषण मिला हुआ हो सकता है.
दोनों जहाजों के कैप्टनों के खिलाफ मुंबई के येलो गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है. इन पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर केस दर्ज किए गए हैं.