नवी मुंबई नगर निगम ने मुंबई की कई नामी हस्तियों को ‘कार सेस’ जमा नहीं करने पर लोटिस थमा दिया है. निगम ने ऐसे लगभग 1 लाख लोगों को नोटिस थमाया है. इन लोगों में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायक शंकर महादेवन, त्रिपुरा के राज्यपाल डा. डी. वाई. पाटिल और अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप भी शामिल हैं.
निगम ने लोगों को जो नोटिस भेजा है उसमें साफ लिखा गया है कि अविलंब कार सेस जमा किया जाए अन्यथा उनके कार को जब्त कर लिया जाएगा. अगर कारधारकों के कार का पता नहीं लग पाया तो उनके बैंक अकाउंट को भी जब्त किया जा सकता है.